बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार एक बार फिर से देश के लिए अपना मदद का हाथ आगे बढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि इस साल मार्च के महीने में जब कोरोना वायरस का कहर देश पर टूटा था, तब पीएम केयर्स फंड में पैसे डोनेट करने की अपील की गई थी. जिस में हिस्सा लेते वाले अक्षय पहले बॉलीवुड स्टार थे, जिन्होंने दिल खोलकर पैसे दान किए. आपको बता दें कि अक्षय ने सबसे ज्यादा यानी 25 करोड़ों रुपए पीएम केयर्स फंड में अपनी तरफ से दान किए थे.
ऐसे में अब, अपनी अगली फिल्म 'बेल बॉटम' के शूट के लिए यूनाइटेड किंगडम में होने के बावजूद, अक्षय ने एक बार फिर असम और बिहार में जारी बाढ़ के कहर से जूझ रहे लोगों के बचाव में आने का फैसला किया है.
( पढ़ें भी पढ़ें: पत्नी ट्विंकल खन्ना, बेटी नितारा और बेटे आरव के साथ 'बेल बॉटम' के शूट के लिए रवाना हुए अक्षय कुमार )
एक जाने-माने एंटरटेनमेंट वेब पोर्टल की रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय कुमार ने आसाम और बिहार के सीएम से बात कर उन्हें एक 1-1 करोड़ रुपए के दान देने की बात कही है. रिपोर्ट के हवाले से कहा गया है, “गुरुवार को, अक्षय कुमार ने बिहार और असम के सीएम से बात की और एक समय में एक करोड़ रुपये की राशि देने का वादा किया. बाढ़ की मार झेल रहे दोनों राज्य के मुख्यमंत्रियों ने आभार व्यक्त किया और एक्टर की सराहना की है."
(Source: BollywoodLife)