By  
on  

जी 5 की वेबसीरीज 'अभय 2' में क्रिमिनल बोर्ड पर फ्रीडम फाइटर खुदीराम बोस की फोटो देखे भड़के यूजर्स, चैनल को बायकॉट करने की मांग

डायरेक्टर केन घोष और कुणाल खेमू, राम कपूर, बिदिता बाग, चंकी पांडे, निधि सिंह, आशा नेगी स्टारर ZEE5 की वेब सीरीज 'अभय 2' के एक सीन को लेकर  बवाल मच गया है. 'अभय 2' में एक सीन में क्रिमिनल बोर्ड पर फ्रीडम फाइटर खुदीराम बोस की फोटो देखे यूजर्स भड़क गए है. नेटिजन्स ने इस सीन के बैकग्राउंड में शहीद खुदीराम बोस की तस्वीर वाले सीन को पूरी तरह से डिलीट करने और जी5 चैनल से माफी मांगने की मांग की है. कई यूजर्स ने खुदीराम की फोटो शेयर करते हुए यूजर्स ने चैनल जी5 को बायकॉट करने की मांग कर डाली है. ट्व‍िटर पर यह जबरदस्त ट्रेंड कर रहा है.

यूजर्स ने लिखा- 'शेम ऑन यू Zee5 India, ये खुदीराम बोस हैं. 1908 में आजादी की लड़ाई में शामिल होने वाले सबसे कम उम्र के शहीद, जिन्होंने अपने पीछे साहस और शहादत की विरासत आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करने के लिए छोड़ी. तुम किसकी साइड हो? भारत या ईस्ट इंडिया कंपनी? तो वहीं  एक ने लिखा कि 'बॉयकॉट Zee5, आजादी की लड़ाई में शामिल सबसे कम उम्र के आंदोलनकारी खुदीराम बोस, जिन्हें 11 अगस्त 1908 में फांसी पर चढ़ा दिया गया था, जब वे मात्र 18 वर्ष के थे. Zee5 India Zee5Premium को माफी मांगनी चाहिए.'

Recommended Read: Peepingmoon Exclusive: आशा नेगी ने वेब सीरीज 'अभय टू' में अपने को-स्टार कुणाल खेमू को बताया 'बेहद टैलेंटेड और सपोर्टिव'

 

वहीं, हालांकि चैनल और सीरीज के डायरेक्टर केन घोष की ओर से माफी मांगी जा चुकी है. जी5 सपोर्ट की ओर से दो ट्व‍ीट लिखे गए. माफी मांगते हुए उन्होंने पहला ट्वीट किया- 'एपिसोड जल्द ही मौजूद होगा. हम इस बात के लिए माफी चाहते हैं.'. दूसरे ट्वीट में लिखा- 'शो के प्रोड्यूसर्स, शो और प्लेटफॉर्म का मकसद किसी समुदाय या व्यक्त‍ि को दुख पहुंचाना नहीं था. ऑडियंस की ओर से मिले फीडबैक को याद में रखते हुए हमने अभय 2 के इस सीन में तस्वीर को ब्लर कर दिया है.' वहीं पर चैनल की ओर से आए इस माफीनामे के बाद भी यूजर्स ने 'अभय 2' के इस सीन को पूरी तरह से डिलीट करने की मांग कर रहे हैं. साथ ही जी5 चैनल से माफी मांगने को भी कह रहे हैं.

 

(Source: Twitter)

 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive