By  
on  

जॉन अब्राहम की फिल्म 'सत्यमेव जयते' के निर्देशक मिलाप जावेरी ने छोड़ा ट्विटर, कहा- पिछले कुछ समय से ये जगह बहुत ज्यादा टॉक्सिक हो गया है 

बहुत सारे सेलिब्रिटी अब धीरे- धीरे ट्विटर से दूरी बना रहे हैं. इसकी वजह इस प्लेटफॉर्म पर बहुत ज्यादा नेगेटिविटी होना है. कुछ महीनों पहले सोनाक्षी सिन्हा और साकिब सलीम ने भी ट्विटर को छोड़ने का फैसला किया था. पिछले कुछ समय से सेलेब्स को खासकर स्टारकिड्स के लिए सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग, एब्यूसिव बातें देखने को मिली हैं. हाल ही में शशांक खेतान ने भी ट्विटर को क्विट कर दिया था . अब  जॉन अब्राहम की फिल्म 'सत्यमेव जयते' के निर्देशक मिलाप जावेरी ने भी सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बतया की वह ट्विटर छोड़ रहे हैं. मिलाप ने यह भी बताया कि अब यह प्लेटफॉर्म बहुत टॉक्सिक हो चुका है. 

मिलाप ने पोस्ट करते हुए लिखा- जब मैंने ट्विटर जॉइन किया था तो ये अपने विचारों और अपनी राय रखने के लिए एक शानदार जगह हुआ करती थी. लोगों के साथ कनेक्ट करना, दूसरे लोगों के काम की सराहना करना, लेटेस्ट न्यूज के साथ अपडेट रहना. लेकिन पिछले कुछ समय से ये जगह बहुत ज्यादा टॉक्सिक हो गया है जहां सिर्फ नेगेटिविटी और ट्रोल्स भरे हुए हैं. लेकिन मैं एक पॉजिटिव इंसान हूं. इसलिए मैं इस प्लेटफॉर्म को अलविदा कह रहा हूं.  

तीन महीने बाद जॉन अब्राहम और मिलाप जावेरी  ने 'सत्यमेव जयते 2' पर काम शुरू किया, अगस्त से शुरू होगी शूटिंग 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Milap Zaveri (@milapzaveri) on

 

बता दें, कल निशिकांत की सेहत को लेकर मिलाप ने गलत ट्वीट किया था. हैदराबाद के अस्पताल में निशिकांत वेंटीलेटर पर जिंदगी और मौत के बीच रहे थे. उस समय मिलाप ने ट्वीट कर उनके निधन की गलत खबर दी. हालांकि बाद में उन्होंने ट्वीट कर बताया कि निशिकांत कामत का निधन नहीं हुआ है बल्कि वो अभी वेंटिलेटर पर हैं. कल  शाम करीब 4. 30 बजे उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. 

Recommended