यह साल दुनिया के लिए ही नहीं बल्कि बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए भी किसी काले साल की तरह रहा है. हाल ही में हमने इंडस्ट्री के जाने माने फिल्म डायरेक्टर निशिकांत कामत को खो दिया. जिन्हे हम खास कर के उनकी फिल्म 'दृश्यम' के लिए जानते हैं. बता दें कि वह हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में गंभीर हालत में थे, जिसके बाद उनका निधन हो गया. कामत पहले से लीवर सिरोसिस से पीड़ित थे, जो अब रिलैप्स हो गया था. उनकी उम्र सिर्फ 50 वर्ष थी.
पांच साल पहले फिल्म मेकर ने एक पीरियड ड्रामा बनाने की इच्छा जताई थी. इसे रितेश शाह ने लिखा था और विक्रम मल्होत्रा द्वारा प्रोड्यूस किया जाना था. जब उनसे पूछा गया था कि वह इसमें किसे कास्ट करना चाहते हैं, तो उन्होंने कहा था, "मुझे लीड में यंग एक्टर चाहिए. जैसे वरुण धवन, रणवीर सिंह या सिद्धार्थ मल्होत्रा. हम लीड एक्ट्रेस के लिए एक नए चेहरे का विकल्प चुन सकते हैं." उनके द्वारा इस प्रारंभिक घोषणा के बाद, इस प्रोजेक्ट पर बात नहीं बन पाई.
(यह भी पढ़ें: अभिषेक बच्चन को 'सनक' में डायरेक्ट करने वाले थे दिवंगत डायरेक्टर निशिकांत कामत)
वहीं, फिल्म मेकर मिलाप जावेरी जो लगातार अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से दिवंगत निशिकांत कामत के स्वास्थ्य पर अपडेट दे रहे थे. उन्होंने अपने एक ट्वीट में यह भी बताया कि कामत अभिषेक बच्चन के साथ 'सनक' फिल्म में पहली बार काम करने जा रहे थे.
उन्होंने ट्वीट कर लिखा था, "दिल तोड़ देने वाली खबर कि निशिकांत कामत का निधन हो गया. उन्होंने जयहिंद कॉलेज में कभी मेरा पहला प्ले जज किया था, जहां उन्होंने मुझे सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और लेखक का पुरस्कार दिया था. वह @shiekhspear और मेरे द्वारा लिखी गयी फिल्म सनक को अभिषेक बच्चन के साथ डायरेक्ट करने वाले थे. दुख की बात यह है कि फिल्म नहीं बन पाई. हमें उनकी याद आएगी."
(Source: Bollywood Hungama)