भारतीय शास्त्रीय गायक पंडित जसराज का सोमवार को निधन हो गया था, जिसके बाद उनके पार्थिव शरीर को आज बुधवार दोपहर को मुंबई लाया गया. दिग्गज गायक का निधन कार्डियक अरेस्ट के कारण हुआ था, जो कोरोना वायरस जैसी महामारी के कारण अमेरिका में फंस गए थे.
खबरों के मुताबिक, शास्त्रीय संगीत के दिग्गज गायक पंडित जसराज का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ 20 अगस्त की शाम 4 बजे पवन हंस हिंदू शमशान भूमि, विले पारले पश्चिम में किया जाएगा.
(यह भी पढ़ें: भारतीय शास्त्रीय संगीत के दिग्गज पंडित जसराज का हुआ निधन, 90 वर्ष की उम्र ली आखिरी सांस)
बता दें कि पंडित जी के पार्थिव शरीर को मंगलवार दोपहर को अमेरिका के न्यूजर्सी से मुंबई एक विशेष विमान में लाया गया.
उनको अंतिम विदाई देने के लिए पंडित जी के बेटे शारंग देव और पोते स्वार शर्मा, अवनी जसराज मेहरा, ऋषभ देव पंडित और ईश्वरी पंडित के अलावा उनकी बेटी दुर्गा जसराज भी इस मौके पर मौजूद हैं.
भारतीय शास्त्रीय संगीत के दिग्गज पंडित जसराज की उम्र 90 वर्ष थी. उन्हें पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री पुरस्कारों से सम्मानित किया गया था.