By  
on  

एक्ट्रेस से राइटर बनने के बाद ईशा देओल तख्तानी ने बतौर सिंगर भी किया अपना डेब्यू

एक लेखक के रूप में सफलता का स्वाद चखने के बाद, एक्ट्रेस ईशा देओल तख्तानी ने गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर अपनी मां हेमा मालिनी और बहन अहाना देओल वोहरा के साथ बतौर एक सिंगर अपना डेब्यू करने जा रही हैं. 

गणेश चतुर्थी के लिए, वे एक एल्बम राजा गणपति के साथ आने वाली हैं, जिसके लिए उन्होंने दो गाने प्राणायाम सिरशा देवम और वक्रतुंड महाकाया रिकॉर्ड करवाए हैं. बता दें कि इसे म्यूजिक डायरेक्टर दीपेश वर्मा के मार्गदर्शन में किया गया है.

(यह भी पढ़ें:ईशा देओल तख्तानी को अपनी पहली बुक 'अम्मा मिया' के लिए मिले पॉजिटिव रिएक्शन, रीडर्स और समीक्षकों का किया शुक्रिया अदा)

इस बारे में बात करते हुए ईशा ने कहा है, "हमारे सभी डांस शोज की शुरुआत में, हम हमेशा गणपति को श्रद्धांजलि देने के लिए वक्रतुंड महाकाया श्लोक पर प्रदर्शन करते हैं. लेकिन यह पहली बार है जब हमने इस श्लोक को अपनी आवाज दी है. शुरू में, मैं बहुत आशंकित थी कि मेरी आवाज कैसी होगी लेकिन एक बार रिकॉर्ड होने के बाद मैं असल में खुश थी कि यह अच्छी रही. घर से गाने को  रिकॉर्ड करना बहुत मुश्किल था क्योंकि महामारी के कारण हम स्टूडियो और रिकॉर्ड में नहीं जा सकते थे लेकिन दीपेश और उनकी टीम की मदद से हमने इसे घर से संभव बनाया. हमने घर पर भी वीडियो शूट किया है."

 उन्होंने आगे कहा है, "वक्रतुंड महाकाय गणपति के साथ अत्यंत लोकप्रिय और बहुत ही पर्यायवाची हैं. मुझे याद है कि इस श्लोक को स्कूल में सीखना. इतना ही नहीं, कुछ भी शुभ होने से पहले हम आमतौर पर इस प्रार्थना को कहते हैं. भगवान गणेश को यह मेरी तरफ से चढ़ावा है."

हाल ही में ईशा ने अम्मा मिया के साथ एक लेखक के रूप में अपनी शुरुआत की है, जिसमे उन्होंने अपने बचपन से लेकर दो खूबसूरत बेटियों के होने के अलावा कुछ रेसिपीज और एक नई मां बनने तक के अपने सफर को खूबसूरत तरीके से बताया है.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive