सुष्मिता सेन के क्लोज फ्रेंड और पॉपुलर आर्टिस्ट और फोटोग्राफर राम इंद्रनील कामत का निधन हो गया है. वह 41 साल के थे. उनका शव उनके मुंबई स्थित घर के बाथटब में मिला. घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. पुलिस ने मामले में एक्सीडेंटल डेथ का केस दर्ज कर लिया है. पुलिस को ये सुसाइड केस नजर आता है. वहीं राम इंद्रनील कामत के घर से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, राम पिछले काफी समय से तनाव में थे और लॉकडाउन के बाद से उनकी हालत को और भी बद्दतर होने लगी थी. पुलिस राम इंद्रनील कामत के परिवारवालों और करीबियों से पूछताछ कर रही है. राम अपनी मां के साथ रहते थे. राम अपनी मां ने ही सबसे पहले राम की लाश को बाथ टब में देखा था.
प्रोफेशनली राम एक आर्टिस्ट होने के साथ-साथ फोटोग्राफी भी करते थे. वे माइथोलॉजिस्ट भी थे. वे खुद को महालक्ष्मी की सबसे प्यारी संतान कहते थे. उनकी ग्लासवर्क पेंटिंग मुंबई के आर्ट सर्किट में बेहद फेमस थीं. राम के निधन से उनके परिवारवाले और करीबी शॉक्ड हैं