'ये रिश्ते हैं प्यार के' एक्टर समीर शर्मा ने 44 साल की उम्र में आत्महत्या कर ली. 5 अगस्त की रात को मलाड पश्चिम में अहिंसा मार्ग स्थित नेहा सीएचएस बिल्डिंग में अपने घर पर फांसी पर लटका हुआ पाया गया था. समीर का शव किचन में पंखे से लटक रहा था. सुसाइड नोट पुलिस को नहीं मिला है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, शव की हालत देखकर ऐसा लग रहा है कि समीर का निधन 2 दिन पहले हो चुका है. समीर के निधन पर एक्टर की करीबी दोस्त करीबी दोस्त समीर सोनी भी सदमें है. समीर सोनी ये खबर सुनकर सारा दिन रोते रहे. उनका कहना है कि एक्टर की मौत के चंद दिनों पहले ही वो उनके घर मलाड गए थे.
समीर सोनी एक लीडिंग वेबसाइट से बात करते हुए बताया कि, 'समीर बेहद क्रिएटिव और समझदार इंसान थे. जून में उन्होंने अपने घर पूणे जाने के लिए मुझसे कार मांगी थी. दुर्भाग्य से उनका रास्ते में एक्सीडेंट हो गया था मगर उन्होंने मुझे इसकी खबर नहीं दी थी. इसके कुछ दिनों बाद मुझे पुलिस ने फोन करके बताया कि उन्हें मेरी गाड़ी सड़क किनारे मिली है. जब मैंने समीर से इस बारे में पूछा तो उन्होंने इनकार कर दिया. बाद में मैंने इस बारे में बात नहीं की. इसके एक महीने बाद मुझे लगा कि सब कुछ ठीक नहीं है.'
समीर शर्मा से अपनी आखिरी मुलाकात पर बात करते हुए एक्टर ने बताया, 'पिछले हफ्ते में उससे मिलने मलाड उसके घर गया था. तब उसने मुझसे एक्सीडेंट के लिए माफी मांगी थी. उसकी तबियत ठीक नहीं थी इसलिए मैं जल्दी उसके घर से निकल गया था और कुछ दिनों बाद ही मैंने ये खबर सुनी. मुझे अब भी यकीन नहीं आता कि वो अब हमारी जिंदगी से चला गया है. अगर उसकी जिंदगी में कुछ पर्सनल इशू थे तो वो काश किसी से मिल लेता.'
बता दें कि, समीर सोनी और समीर शर्मा का पहली मुलाकात टीवी शो 'दिल क्या चाहता है' (2005) शो के सेट पर हुई थी. दोनों इस शो का हिस्सा थे. सेट पर हुई दोस्ती आज तक कायम थी. वहीं बता दें कि, समीर शर्मा टीवी शो 'कहानी घर घर की', 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'वो रहने वाली महलों की', 'गीत हुई सबसे पराई', 'फॉर', 'ज्योती', 'इस प्यार को क्या नाम दू' जैसे हिट शोज में काम कर चुके है. हाल ही में समीर को स्टार प्लस के शो 'ये रिश्ते है प्यार के ' में देखा जा रहा था.
(Source: Times Of India)