By  
on  

'इस प्यार को क्या नाम दूं' फेम गीतांजलि टिकेकर ने को-स्टार समीर शर्मा को किया याद, कहा- 'भगवान सैम जैसे लोगों को अब नहीं बनाते है'

एक्टर समीर शर्मा ने मुंबई के मलाड स्थित अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. समीर शर्मा (44) को बुधवार (5 अगस्त) रात को मलाड पश्चिम में अहिंसा मार्ग स्थित नेहा सीएचएस बिल्डिंग में अपने घर पर फांसी पर लटका हुआ पाया गया था. समीर का शव किचन में पंखे से लटक रहा था. सुसाइड नोट पुलिस को नहीं मिला है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, शव की हालत देखकर ऐसा लग रहा है कि समीर का निधन 2 दिन पहले हो चुका है. उनके पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. पुलिस ने फ़िलहाल एक्सीडेंटल डेथ की रिपोर्ट दर्ज़ की है. समीर के निधन पर एक्टर की करीबी दोस्त रही गीतांजलि टिकेकर ने एक लीडिंग वेबसाइट से अपने दिवंगत दोस्त के बारे में बात की है और समीर के साथ जुड़ी यादों को याद किया. 

गीतांजलि टिकेकर ने समीर के साथ लोकप्रिय टीवी शो 'इस प्यार को क्या नाम दूं' में साथ काम किया था. गीतांजलि ने समीर को एक बहुत ही प्यार करने वाला व्यक्ति बताया साथ ही कहा कि, 'उनको रोड ट्रिप्स बहुत पसंद थी. लिखना पसंद करते थे और अपने प्रियजनों के साथ नोट्स का आदान-प्रदान करते रहे. एक बार जब कोई उनका दोस्त बन जाता था, तो वह जीवन भर के लिए दोस्त बन जाता था. वह अपने दोस्तों को कभी नहीं छोड़ते थे. वह बहुत लिखता थे. हम सभी जानते थे कि एक समय आएगा जब वह अकेला रहना चाहेंगे और उनको अपना एक अपना स्थान चाहिए होता था और हम सबने दोस्त होने के नाते ये समझा. उनके जीवन में कुछ अंतराल थे जब वह बस चले जाते थे और एक ब्रेक लेते थे.'

Recommended Read: एक्टर समीर शर्मा के सुसाइड से सदमे में फिल्म इंडस्ट्री, वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा समेत कई सेलेब्स ने जताया दुख


गीतांजलि ने आगे कहा कि, 'समीर केवल अपने जीवन में ही नहीं बल्कि दूसरों के लिए भी बेहद संवेदनशील थे. उनकी अपनी गहराइयों ने उन्हे डुबो दिया. यह एक बड़ा नुकसान है और भगवान सैम जैसे लोगों को अब नहीं बनाते हैं. समीर का परिवार बैंगलोर में रहता है और उन्होंने मुंबई में अपना छोटा परिवार बनाया है जिसमें उनके कुछ करीबी दोस्त थे जो उनकी देखभाल करते थे और उन्हें बहुत प्यार करते थे. उनके पास एक अच्छा जीवन था, अच्छे दोस्त थे, वे बहुत पढ़े-लिखे, बेहद प्रतिभाशाली थे. आप उसके साथ किसी भी चीज़ के बारे में बातचीत कर सकते थे. मैं उन सभी पलों को याद कर रही हूं जो हमने तीन साल तक एक साथ काम करते हुए साझा किए थे. वह बस मेरे परिवार का एक अभिन्न अंग बन गए थे. मेरे पति के साथ भी समीर की अच्छी बॉंडिंग थी. लॉकडाउन के दौरान दोनों लगातार संपर्क में थे और एक-दूसरे का हालचाल लेते रहते थे. जब समीर ने पिछले कुछ दिनों में फोन नहीं किया, तो मेरे पति तो इसमें कुछ भी संदिग्ध नहीं लगा और पर फिर हमने सोचा कि वे कही किसी जगह ट्रेवर पर ना चले गए हो.'

बता दें कि, समीर टीवी शो 'कहानी घर घर की', 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'वो रहने वाली महलों की', 'गीत हुई सबसे पराई', 'फॉर', 'ज्योती', 'इस प्यार को क्या नाम दू' जैसे हिट शोज में काम कर चुके है. हाल ही में समीर को स्टार प्लस के शो 'ये रिश्ते है प्यार के ' में देखा जा रहा था. समीर की डेब्यू फिल्म हंसी तो फंसी थी. वे मूवी इत्तेफाक में भी नजर आए थे. समीर ने कई एड्स और मॉडलिंग असाइनमेंट में काम किया था. वे दिल्ली के रहने वाले थे. पढ़ाई पूरी करने के बाद वे बैंगलोर शिफ्ट हो गए थे. उन्होंने वहां एड एजेंसी में काम किया था. फिर वे मुंबई में एक्टिंग का सपना लेकर आए और वो सपना पूरा भी हुआ था.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive