अभय देओल ने अपनी फिल्म 'रांझणा' को लेकर शेयर किया पोस्ट, कहा- 'इतिहास इस फिल्म को गलत संदेश के लिए माफ नहीं करेगा'
अभय देओल हमेशा से ही अपनी बात बेबाकी से रखते हैं. चाहे वो कोई भी मुद्दा हो. हाल ही में अभय ने साल 2013 में रिलीज हुई अपनी फिल्म और फिल्ममेकर आनंद एल राय द्वारा निर्देशित 'रांझणा' को लेकर कहा कि फिल्म में दिए गए मैसेज के लिए इतिहास इस फिल्म को कभी माफ नहीं करेगा और यह फिल्म यौन उत्पीड़न को बढ़ावा देती है. दरअसल अभय देओल ने इस पोस्ट में एक शख्स को भी टैग किया है. जिसने फिल्म के इस एंगल पर बातें कहीं थीं. अभय, उस शख्स के विचार से सहमत दिखे. जिसके बाद उन्होंने ये पोस्ट शेयर किया.
इसपर नोट शेयर करते हुए अभय ने लिखा, 'फिल्म रांझणा के बारे में @ oldschoolrebel9 से ऐसी स्पष्ट और वैध जानकारी मिली है. इतिहास इस फिल्म में दिए गए रिग्रेसिव मैसेज को कभी माफ नहीं करेगा. ये दसियों साल से बॉलीवुड की थीम रही है जहां एक लड़का, लड़की का तब तक पीछा करता है जब तक वो हां न कर दे.सिर्फ फिल्मों में ही वो अपने मन से काम करती है. रियल लाइफ में हम देखते आए हैं कि ये सेक्सुअल हैरेसमेंट का रूप ले लेता है. इसे स्क्रीन पर दिखाना, विक्टिम को ब्लेम करने जैसा लगता है. @oldschoolrebel9 इसे बहुत शानदार ढंग से समझाया है.' इस पोस्ट के साथ ‘रांझणा’ के पोस्टर को भी शेयर किया है जिसमें सोनम कपूर और धनुष दिखाई दे रहे हैं. अभय ने अपनी पोस्ट में अपने फॉलोवर्स और रीडर्स से ये भी अपील की है कि वो इस बारे में क्या सोचते हैं ये भी जरूर बताएं.
बता दें कि, फिल्म सोनम कपूर के किरदार यानी जोया के आस पास घूमती है, जो अपने दिल्ली के कॉलेज के साथी जसजीत (अभय देओल) के प्यार में पड़ जाती है, लेकिन वाराणसी में एक अलग लड़का कुंदन (धनुष) उनके प्यार में पड़कर पीछे पड़ा होता है. जब ज़ोया कुंदन के शादी के प्रस्ताव को ठुकरा देती है और अपनी पसंद के लड़के के धर्म के बारे में झूठ बोलकर शादी करना चाहती है तो तब कुंदन शादी को बीच में रोककर जोया के माता-पिता को सच्चाई बताता है. इसके कारण जसजीत की हत्या हो जाती है. इस फिल्म में स्मॉल टाउन रोमांस को दिखाते हुए लड़की के यौन शोषण को आम बात की तरह दिखाया गया था.