हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में 'ट्रेजडी क्वीन' के नाम से जाने जानें वाली दिवंगत अभिनेत्री मीना कुमारी की जिंदगी पर जल्द ही वेब सीरीज बनने वाली है. जिसकी घोषणा करते हुए प्रोड्यूसर प्रभलीन कौर ने कहा था, "मेरे लिए यह एक सपने के पूरे होने जैसा है, क्योंकि मीना कुमारी नाम की तुलना में जीवन से ज्यादा सुंदर और बड़ा कुछ नहीं है. प्रामाणिक शोध प्रदान करने के लिए पुरानी हिंदी फिल्म पत्रकारिता के सर्वश्रेष्ठ नामों को काम पर रखा गया है. हमारा इरादा एक वेब सीरीज के साथ शुरुआत करने का है और फिर एक ऐसी अभिनेत्री पर फीचर फिल्म बनाने की योजना है, जिनके लिए 'ट्रेजडी क्वीन' शब्द गढ़ा गया था. हम किसी तरह की जल्दबाजी में नहीं हैं."
हालांकि, कमाल अमरोही के बेटे ताजदार अमरोही ने वेब सीरीज के बनने पर एतराज जताते हुए कहा है, "मुझे नहीं पता कि यह आदमी कौन है (भटनागर) जो मीना कुमारी पर एक बायोपिक लिखने का दावा कर रहा है. मैं अपने जीवन में उनसे या प्रोड्यूसर (प्रभलीन कौर संधू) से कभी नहीं मिला हूं. परिवार की सहमति के बिना वे कोई कंटेंट कैसे बना सकते हैं?"
(यह भी पढ़ें: 'ट्रेजडी क्वीन' मीना कुमारी के जीवन पर बनने जा रही है वेब सीरीज)
ताजदार को दर है कि वेब सीरीज में उनके दिवंगत पिता को निगेटिव रोशनी में दिखाया जाएगा. उन्होंने कहा है, "मुझे मीडिया में एक खबर से पता चला कि कोई मीना कुमारी के जीवन पर आधारित किसी बायोपिक की योजना बना रहा है. मैंने यह भी पढ़ा कि यह कहानी मेरे दिवंगत पिता फिल्मकार कमाल अमरोही के बारे में भी बताती है."
अपने पिता के बारे में कही जा रही बातों का खंडन करते हुए मीना कुमारी ने कहा है, "मेरे पिता द्वारा मीना कुमारी को पीड़ा देने वाले दावे पूरी तरह निराधार हैं. मेरे पिता ने कभी शराब नहीं पी. न ही उन्होंने कभी अपनी पत्नी, हमें या किसी को मारा. वह एक प्राइवेट शख्स थे और शायद इसी वजह से उनके बारे में उस समय इस तरह की चीजे लिखी गयी थीं. हालांकि उन्हें इन सभी चीजों से फर्क नहीं पड़ता था."
ताजदार ने यह भी कहा है कि "अगर किसी ने वेब सीरीज में फेक न्यूज़ और गॉसिप दिखाने की कोशिश की, तो मैं लीगल एक्शन लूंगा. अगर कोई और इसे बनाने की कोशिश करता है, तो मैं उस पर मुकदमा करूंगा. मैं अपने माता-पिता का एकमात्र वारिस हूं."
(Source: beyondbollywood)