हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में 'ट्रेजडी क्वीन' के नाम से जाने जानें वाली दिवंगत अभिनेत्री मीना कुमारी की जिंदगी पर जल्द ही वेब सीरीज बनने वाली है. जी हां, ऑलमाइटी मोशन पिक्चर ने अनुभवी प्रिंट पत्रकार अश्वनी भटनागर द्वारा लिखित मीना कुमारी के जीवन पर किताब 'महज़बीन' के अधिकारों को हासिल कर लिया है. महज़बीन में महान अभिनेत्री के जीवन के साथ उनकी कला के बारे में भी जानकारी लिखी हुई हैं. इस बुक के जरिए उनके अंतरंग जीवन से जुड़े घटनाक्रमों का भी पता चलेगा. यह कहना गलत नहीं होगा कि यह सीरीज दर्शकों को एक इमोशन से भरे रोलर कोस्टर की सवारी का अनुभव कराएगी.
इस सीरीज के बारे में बात करते हुए प्रोड्यूसर प्रभलीन कौर ने कहा है, "मेरे लिए यह एक सपने के पूरे होने जैसा है, क्योंकि मीना कुमारी नाम की तुलना में जीवन से ज्यादा सुंदर और बड़ा कुछ नहीं है. प्रामाणिक शोध प्रदान करने के लिए पुरानी हिंदी फिल्म पत्रकारिता के सर्वश्रेष्ठ नामों को काम पर रखा गया है. हमारा इरादा एक वेब सीरीज के साथ शुरुआत करने का है और फिर एक ऐसी अभिनेत्री पर फीचर फिल्म बनाने की योजना है, जिनके लिए 'ट्रेजडी क्वीन' शब्द गढ़ा गया था. हम किसी तरह की जल्दबाजी में नहीं हैं."
We, @AlmightyMotion Picture, are elated to acquire the rights of this wonderful book 'Mahjabeen As Meena Kumari' by Ashwini Bhatnagar. Soon to be a major web series. #MeenaKumari #ashwinibhatnagar #webseries #AlmightyMotionPicture pic.twitter.com/ISLx9EvcNe
— Prabhleen Kaur (@PrabhleenSandhu) August 20, 2020
(यह भी पढ़ें: आज भी लोगों की जुबां पर है मीना-धर्मेंद्र के प्यार का वो किस्सा)
वहीं, अश्वनी ने अपनी बुक पर सीरीज बनने पर कहा है, "मैं प्रभलीन जैसे प्रोडक्शन हाउस के साथ काम करने को लेकर बहुत खुश हूं. उन्हें चुनौतीपूर्ण सामग्री तैयार करने के लिए जाना जाता है. बेशक वह मीना कुमारी की जिंदगी से जुड़े दूसरे तथ्यों पर भी ध्यान देंगी. लेकिन, तटस्थ दृष्टिकोण से उनके जीवन का पहला प्रमाणित चित्रण मेरी किताब में ही है."
आपको बता दें कि मीना कुमारी का 31 मार्च, 1972 को जन्म हुआ था, जिसके बाद उन्होंने 39 वर्ष की आयु में अपनी आखिरी सांस ली थी. उन्होंने अपने जीवन के तैंतीस साल अपने करियर को लिए समर्पित कर दिए. वेब सीरीज में उनके करियर, विवादों के सभी पहलुओं को शामिल किया जाएगा.