By  
on  

अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी' और रणवीर सिंह की '83' OTT नहीं बल्कि सिनेमाघरों में होंगी रिलीज, रिलायंस एंटरटेनमेंट ने जारी किया ऑफिसियल स्टेटमेंट

बॉलीवुड स्टार्स की कई बड़ी फिल्में एक के बाद एक डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज हो रही हैं. ऐसे में दर्शक साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ स्टारर 'सूर्यवंशी' और रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण स्पोर्ट ड्रामा '83' के भी रिलीज को लेकर उत्साहित हैं. ऐसे में कई जगहों पर यह खबर है कि फिल्म थेरटर्स न खुलने पर आने वाले समय में OTT रिलीज की तरफ बढ़ सकती है. जिसके बाद अब रिलायंस एंटरटेनमेंट ने ट्वीट कर यह बात साफ़ कर दी है कि यह दोनों फिल्में थेरटर्स में ही रिलीज की जाएंगी.

रिलायंस एंटरटेनमेंट ने ट्वीट में कहा है, "हमें पूरा विश्वास है कि हमारी अवेटेड फ़िल्में 'सूर्यवंशी' और '83' थिएट्रिकल एक्सहिबिशन सिचुएशन जल्द ठीक होने पर इस दिवाली और क्रिसमस रिलीज हो सकती है. हम अपनी फिल्मों को सिनेमाघरों में रिलीज करने की योजना बना रहे हैं, ताकि हम ब्लॉकबस्टर को अपने हर जगह के दर्शकों के साथ सेलिब्रेट कर सकें."

(यह भी पढ़ें: अक्षय कुमार ने 'बेल बॉटम' टीम के साथ स्कॉटलैंड में शूटिंग की शुरू, वीडियो शेयर कर कहा- 'लाइट्स, कैमरा, मास्क ऑन')

बता दें कि 'सूर्यवंशी' रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स की तीसरी फिल्म है, जिसमे हम अक्षय को कैटरीना के साथ देखने वाले हैं. वहीं 83' कबीर खान द्वारा डायरेक्ट की गयी स्पोर्ट ड्रामा है, जिसमे रणवीर सिंह कपिल देव की भूमिका में नजर आएंगे जबकि दीपिका उनकी पत्नी रोमी देवी की भूमिका में दिखेंगी.

(Source: Twitter)

 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive