Most Desirable Men 2019: शाहिद कपूर ने हासिल किया पहला स्थान, दूसरे और तीसरे पर रणवीर सिंह और विजय देवरकोंडा ने बनाई जगह, देखें पूरी लिस्ट

By  
on  

हर साल की तरह इस साल भी 50 मोस्ट डिजायरेबल मैन 2019 की लिस्ट जारी कर दी गई है. आपको बता दें कि भारत के कई क्षेत्रों के पुरुषों को एक ऑनलाइन पोल के वोटों और जूरी इनपुट के आधार पर रैंक दिया गया है. इस लिस्ट में कई पुराने तो कई नए हैं. बता दें कि इसका चुनाव आकर्षण, प्रतिभा और निश्चित रूप से सेक्स अपील की मदद से की जाती है. तो चलिए बताते हैं कौन से स्टार ने बनाई है टॉप 10 में अपनी जगह.

बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर ने इस साल पहला स्थान अपने नाम किया है. यह कहना गलत नहीं होगा कि इसकी एक बड़ी वजह एक्टर की पिछले साल रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म 'कबीर सिंह' में उनके द्वारा निभाया गया किरदार है. शाहिद का मानना है कि डिजायरेबिलिटी बहुत ही सब्जेक्टिव है और उनके मुताबिक और भी लंबे, बेहतर दिखने वाले और मस्क्यूलर पुरुष मौजूद है. दूसरी और शाहिद का मानना है कि मोस्ट डिजायरेबल वूमेन की लिस्ट में कियारा आडवाणी यानी 'कबीर सिंह' की प्रीति को पहला स्थान मिलना चाहिए.

(यह भी पढ़ें: क्या शाहिद कपूर को राज-डीके की जोड़ी ने अपनी वेब सीरीज के लिए किया अप्रोच? पढ़ें पूरी खबर)

खैर, शाहिद कपूर ने 2019 में मोस्ट डिजायरेबल मैन का पहला स्थान अपने नाम कर लिया है, वहीं 'गली बॉय' स्टार रणवीर सिंह ने इस लिस्ट में दूसरा स्थान अपने नाम किया है.

'अर्जुन रेड्डी' फेम साउथ स्टार विजय देवरकोंडा ने अपनी तेज बुद्धि और गर्मजोशी के साथ 50 मोस्ट डिजायरेबल मैन की लिस्ट में तीसरा स्थान हासिल किया है.

विक्की कौशल ने सेना अधिकारी के रूप में 'उरी' के साथ बड़ी प्रसिद्धि पा कर लिस्ट में चौथे सबसे मोस्ट डिजायरेबल मैन बन गए हैं.

विराट कोहली, दुलकर सलमान, क्रिकेटर केएल राहुल, सिद्धार्थ मल्होत्रा, टाइगर श्रॉफ, और विद्युत जामवाल ने टॉप 10 में मोस्ट डिजायरेबल मैन 2019 में अपनी जगह बनाई है.

इसके अलावा आदित्य रॉय कपूर, कार्तिक आर्यन, रणबीर कपूर (14), राम चरण तेजा (18), सिद्धांत चतुर्वेदी, पृथ्वीराज सुकुमारन (23, यश (27), राणा दग्गुबाती (30), हर्षवर्धन राणे (31), ईशान खट्टर (32), निविन पायल (40) दिए गए स्थानों पर अपनी जगह बनाई है.

(Source: TOI)

Recommended

Loading...
Share