By  
on  

कार्तिक आर्यन, नुसरत भरूचा स्टारर फ्रेंचाइजी 'प्यार का पंचनामा' के तीसरे पार्ट को लेकर बोले प्रोड्यूसर अभिषेक पाठक, कहा- 'फिल्म को बनने में अभी 1-2 साल लगेंगे'

साल 2011 में आई लव रंजन की फिल्म 'प्यार का पंचनामा' में काफी सफलता हासिल की थी. फिर साल 2015 में 'प्यार का पंचनामा 2' ने भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. फिल्म के दोनों ही पार्ट युवाओं के बीच सबसे लोकप्रिय फिल्मों में से एक है. वहीं अब इसके बाद फैंस को काफी टाइम से  'प्यार का पंचनामा 3' का बेसब्री से इंतजार हैं. वहीं 2 साल पहले रिलीज हुई कार्तिक आर्यन, नुसरत भरूचा और सनी सिंह स्टारर 'सोनू की टीटू की स्वीटी' को रिलीज से पहले 'प्यार का पंचनामा' का तीसरा पार्ट होने की अफवाह भी उड़ी थी. वहीं पर अब फिल्म के तीसरे पार्य को लेकर अच्छी खबर सामने आ रही है. फिल्म के को-प्रोड्यूसर अभिषेक पाठक ने फिल्म के तीसरे पार्ट को लेकर कहा कि फिल्म को अभी बनने में एक या दो साल लग सकते हैं क्योंकि टीम अभी भी सही स्क्रिप्ट की तलाश में है.  

एक लीडिंग वेबसाइट से बात करते हुए अभिषेक ने कहा, 'यह एक यूथ फ्रेंचाइजी है और लोगों को फिल्म के तीसरे पार्ट का इंतजार है. यह एक ऐसी सीरीज थी जो बिना किसी स्टार के होते हुए भी लोगों की पसंद है और हिट है. जब फिल्म का पहला पार्ट बना था तब कार्तिक और नुसरत उस समय फिल्म इंडस्ट्री में काफी नए थे. हां, फिल्म की तीसरे पार्ट को लेकर काफी मांग है...लेकिन तीसरी पार्ट के लिए मुझे और लव को पहले दो पार्ट की तरह ही एक अच्छी स्क्रिप्ट की तलाश है. हम एक अच्छी स्क्रिप्ट की तलाश में है.. जो लोगों को पहले और दूसरे पार्ट की तरह ही पसंद आए. लव और मैं दोनों ही ऐसी ही एक अच्छी कहानी चाहते है जो इस फ्रेंचाइजी को अच्छा और मजबूत करें ना की खराब कर दे. प्यार का पंचनामा 3 बनने में अभी एक या दो साल लग सकता है.'

Recommended Read: यशराज बैनर की बिग बजट सुपरहीरो फिल्म में सुपरस्टार अजय देवगन के साथ होगा चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे का डेब्यू ?


अभिषेक ने आगे कहा कि, 'एक फिल्ममेकर के तौर पर, मैं हमेशा दो मिनट के नेरेशन के लिए बोलता हूं, जो वास्तविक फिल्म के ट्रेलर की तरह होना चाहिए. जब कोई मुझसे कॉन्टेक्ट करता है, तो मैं चाहता हूं कि वे मुझे वही बताए जो वे दर्शकों को बताएगें. मुझे याद है कि लव ने 'प्यार का पंचनामा' के पहले 10 पेज ही सुनाए थे और किरदार मुझे मिलते चले गए. प्यार का पंचनामा ने सिनेमाघरों में अच्छा कारोबार किया, अलग फिल्म होने के बावजूद इसे दर्शकों का पूरा प्यार मिला. जिसके बाद ही हमने फिल्म का दूसरा पार्ट बनाने का सोचा. अब दर्शकों को जब इस फिल्म को इतना प्यार मिला है तभी बम आगे बढ़ पाए.'
(Source: Bombay Times)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive