By  
on  

अवॉर्ड शोज टीवी शोज की तरह है, ग्लेमर ज्यादा और आर्ट कम- सतीश कौशिक 

फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों का हर मुद्दे को लेकर अपना नजरिया है. कोई नेपोटिज्म पर बात कर रहा है, कोई इनसाइडर आउटसाइडर डिबेट में उलझा हुआ हैं तो कोई सच्चे कलाकार और अच्छी फिल्मों को कोई पुरस्कार न मिलने से नाखुश है. कुल मिलाकर ज्यादातर लोगों का मानना है कि इंडस्ट्री में सच्ची कला को कोई क्रेडिट और अवॉर्ड नहीं मिलता. डायरेक्टर, एक्टर, लेखक सतीश कौशिक ने कई फिल्मों में अपनी अदाकारी दिखाई है. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने अवॉर्ड शोज के प्रति रोष जाहिर किया है. सतीश ने सलामन खान स्टारर अपनी फिल्म 'तेरे नाम' के लिए कोई अवॉर्ड न मिलने की नाराजगी जताई है. 

हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार सतीश कौशक का कहना है कि अवॉर्ड्स 'साइंटफिक और फेयर' होने चाहिए. उन्होंने कहा- 'अवॉर्ड फंक्शन अब टीवी शोज की तरह हैं. इनमें ज्यादातर ग्लैमर, जश्न पर ध्यान दिया जाता है लेकिन आर्ट पर ध्यान कम ही रहता है. कभी-कभी तो मुझे ये समझ नहीं आता कि ये लोग विनर कैसे तय करते हैं'.  

पंकज त्रिपाठी स्टारर 'कागज़' के प्रेजेंटर बने सलमान ख़ान, निर्देशक सतीश कौशिक को अब अच्छी थियेट्रिकल रिलीज़ की उम्मीद

 

उन्होंने आगे कहा, 'जब तेरे नाम रिलीज हुई थी, लोगों ने सलमान को अलग अवतार में काफी पसंद किया था. वो आज भी इसके बारे में बात करते हैं. आज राधे का कैरेक्टर सलमान खान के सबसे आइकॉनिक रोल में गिना जाता है, लेकिन सलमान खान आज तक इसके लिए अवॉर्ड नहीं मिला. सभी को लगता है कि मैं सिर्फ लोगों को हंसा सकता हूं. मैं इस तरह की फिल्म बना सकता हूं, तारीफें भी पा सकता हूं लेकिन मुझे कभी कोई अवॉर्ड नहीं मिला'  

 

(Source: Hindustan Times)

Recommended

PeepingMoon Exclusive