By  
on  

प्रवासी मजदूरों को रोजगार के साथ घर भी देंगे सोनू सूद, नोएडा के 20 हजार कामगारों की रहने की करेंगे व्यवस्था

लोगों की मदद करने के साथ सोनू सूद नेक काम में आगे बढ़ते जा रहे हैं. अब तक सोनू अनगिनत लोगों की मदद कर उन्हें घर पहुंचा चुकें हैं और ये सिलसिला अब भी जारी है.  ट्रैन, बस, हवाई मार्ग से सोनू ने सभी तरह के यातायात साधनों से मजदूरों को उनके घर पहुंचाया. पहले लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाया फिर रोजगार देने का वादा किया वहीं अब एक्टर ने अब 20 हजार प्रवासी मजदूरों के रहने की व्यवस्था करने का ऐलान किया है. सोनू सूद ने कहा है कि वो उन 20 हजार श्रमिकों के लिए रहने की व्यवस्था करने वाले हैं, जिन्हें उनकी एप्लीकेशन 'प्रवासी रोजगार' के माध्यम से नोएडा में एक कपड़ा यूनिट में काम दिया है.

सोनू सूद ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्टर शेयर किया है. जिसपर लिखा है, 'रोजगार के साथ अब घर भी।' इसके पोस्टर के साथ सोनू सूद ने अपने ट्वीट में लिखा, 'मुझे अब 20,000 प्रवासी श्रमिकों के लिए घर की पेशकश करने में खुशी हो रही है, जिन्हें 'प्रवासी रोजगार' के माध्यम से नोएडा में कपड़ा यूनिट में नौकरी दी गई है. NAEC के अध्यक्ष ललित ठुकराल के समर्थन के साथ हम इस महान कार्य के लिए चौबीस घंटे काम करेंगे.'

Recommended Read: 'वॉरियर आजी' के लिए पुणे में मार्शल आर्ट्स स्कूल खुलवाने पर बोले सोनू सूद, कहा- 'इस तरह का टैलेंट यूं ही नहीं जाना चाहिए'

बता दें कि, एक्टर ने रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए एक एप्लीकेशन की शुरूआत की थी, जिससे मजदूरों की मदद की जा सकती है. इस एप्लीकेशन का नाम है प्रवासी रोजगार, जिसके जरिए लोगों की मदद की जाएगी. बताया जा रहा है कि यह एप्लीकेशन अभी अंग्रेजी में है और जल्द ही यह एप्लीकेशन पांच भाषाओं में बना दी जाएगी, जिससे कि मजदूर आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकेंगे. यह उन मजदूरों के लिए कारगर साबित होगी, जो रोजगार के लिए अपने घर को छोड़कर दूसरे शहर में जाते हैं. इसके अलावा इन दिनों सोनू सूद बाढ़ पीड़ित लोगों की मदद के लिए भी आगे आये हैं. 

(Source: Twitter)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive