लोगों की मदद करने के साथ सोनू सूद नेक काम में आगे बढ़ते जा रहे हैं. अब तक सोनू अनगिनत लोगों की मदद कर उन्हें घर पहुंचा चुकें हैं और ये सिलसिला अब भी जारी है. ट्रैन, बस, हवाई मार्ग से सोनू ने सभी तरह के यातायात साधनों से मजदूरों को उनके घर पहुंचाया. पहले लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाया फिर रोजगार देने का वादा किया वहीं अब एक्टर ने अब 20 हजार प्रवासी मजदूरों के रहने की व्यवस्था करने का ऐलान किया है. सोनू सूद ने कहा है कि वो उन 20 हजार श्रमिकों के लिए रहने की व्यवस्था करने वाले हैं, जिन्हें उनकी एप्लीकेशन 'प्रवासी रोजगार' के माध्यम से नोएडा में एक कपड़ा यूनिट में काम दिया है.
सोनू सूद ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्टर शेयर किया है. जिसपर लिखा है, 'रोजगार के साथ अब घर भी।' इसके पोस्टर के साथ सोनू सूद ने अपने ट्वीट में लिखा, 'मुझे अब 20,000 प्रवासी श्रमिकों के लिए घर की पेशकश करने में खुशी हो रही है, जिन्हें 'प्रवासी रोजगार' के माध्यम से नोएडा में कपड़ा यूनिट में नौकरी दी गई है. NAEC के अध्यक्ष ललित ठुकराल के समर्थन के साथ हम इस महान कार्य के लिए चौबीस घंटे काम करेंगे.'
I am delighted to now offer accommodation for 20,000 migrated workers who have also been provided jobs in garment units in #Noida through @PravasiRojgar. With the support of #NAEC President Shri Lalit Thukral, we will work round the clock for this noble cause @lalit_thukral pic.twitter.com/XejomrrPaL
— sonu sood (@SonuSood) August 24, 2020
बता दें कि, एक्टर ने रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए एक एप्लीकेशन की शुरूआत की थी, जिससे मजदूरों की मदद की जा सकती है. इस एप्लीकेशन का नाम है प्रवासी रोजगार, जिसके जरिए लोगों की मदद की जाएगी. बताया जा रहा है कि यह एप्लीकेशन अभी अंग्रेजी में है और जल्द ही यह एप्लीकेशन पांच भाषाओं में बना दी जाएगी, जिससे कि मजदूर आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकेंगे. यह उन मजदूरों के लिए कारगर साबित होगी, जो रोजगार के लिए अपने घर को छोड़कर दूसरे शहर में जाते हैं. इसके अलावा इन दिनों सोनू सूद बाढ़ पीड़ित लोगों की मदद के लिए भी आगे आये हैं.
(Source: Twitter)