बताया जा रहा है कि एस एस राजामौली महीनों के लॉकडाउन के बाद अपने एम्बीशियस प्रोजेक्ट 'आरआरआर' की शूटिंग शुरू करने की तैयारी में है. फिलहाल वो फिल्म की डेट और शूटिंग शेड्यूल पर काम कर रहे हैं. इसी बीच खबर है कि फिल्म की लीडिंग लेडी आलिया भट्ट ने फिल्म छोड़ने का फैसला कर लिया है. एक एंटरटेनमेंट पोर्टल के अनुसार आलिया,जो फिल्म में सीताराम राजू की भूमिका निभाने के लिए राम चरण के अपोजिट नजर आनेवाली थी, कथित तौर पर बीजी शेड्यूल की वजह से फिल्म से बाहर हो गयी है. आलिया ने राजामौली का अपना फैसला बताया और बताया जा रहा है कि निर्देशक ने दूसरी एक्ट्रेस की तलाश शूर कर दी है.
माना जा रहा है कि राजामौली फिल्म में आलिया की जगह प्रियंका चोपड़ा जोनस को लेना चाहते हैं जिन्होंने राम चरण के साथ फिल्म जंजीर' (2013) की थी. हालांकि आलिया, राजामौली या फिर प्रियंका की तरफ से अब तक कोई ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं है.
राजामौली की पीरियड ड्रामा फिल्म 'RRR' में स्वतंत्रता सेनानी के किरदार में दिखेंगे अजय देवगन, जूनियर एनटीआर और राम चरण के बनेंगे गुरू ?
बता दें,'आरआरआर' की कहानी दो महान भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों- अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम पर आधारित है. फिल्म के निर्माण के लिए उन्होंने कहा, 'मैं पूरे कैनवास को एक नए ब्रश के साथ पूरी तरह से चित्रित करना चाहता हूं, ताकि मैं जो ब्रह्मांड बनाऊं, उसमें वीरता, ऊर्जा और धैर्य हो.'
जूनियर एनटीआर और राम चरण की प्रमुख भूमिकाओं के साथ 'आरआरआर' में अजय देवगन भी एक महत्वपूर्ण भूमिका में हैं. ब्रिटिश अभिनेत्री डेजी एडगर जोंस इस फिल्म के साथ भारतीय फिल्म में अपना डेब्यू कर रही हैं और वह फिल्म में जूनियर एनटीआर के ऑपोजिट नजर आएंगी. फिल्म की लागत 400 करोड़ बताई जा रही है.