अपनी शानदार फिल्म 'बाहुबली' के बाद, एसएस राजामौली 'आरआरआर: राइज रिवोल्ट रोअर' एक पीरियड ड्रामा के साथ लौट रहे हैं. कोरोनोवायरस महामारी के कारण फिल्म की शूटिंग रूक गई थी. अब मेकर्स दोबारा से फिल्म की शूटिंग को फिर से शुरू करने की प्लानिंग बना रहे हैं. फिल्म 'आरआरआर' मे जूनियर एनटीआर, राम चरण, आलिया भट्ट और अजय देवगन नजर आएंगे. वहीं अब अजय देवगन के किरदार के बारे में लेटेस्ट न्यूज ये है कि फिल्म में अजय जूनियर एनटीआर और राम चरण के गुरु के किरदार में नजर आएंगे. हालिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 'तन्हाजी' सुपरस्टार फिल्म में एक स्वतंत्रता सेनानी की भूमिका में दिखेंगे. फैंस को इस बेसब्ररी से फिल्म का इंतजार हैं.
एक लीडिंग वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, अजय देवगन जूनियर एनटीआर और राम चरण के गुरू की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं, जो भारतीय स्वतंत्रता सेनानी कोमाराम भीम और अल्लूरी सीताराम साहू की भूमिकाओं पर आधारित होंगे. एक सूत्र ने खुलासा किया है कि, 'अजय ने हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में लगभग 10 दिनों तक शूटिंग की है, जहां 1900 के दशक की दिल्ली को फिर से रिक्रिएट किया गया था. ये सीन्स फ्लैशबैक दृश्यों में दिखाई देंगे.' अजय देवगन ने इससे पहले एसएस राजामौली के साथ 'मक्खी' फिल्म काम किया था. फिल्म को अजय ने अपनी आवाज दी थी. रिपोर्टेस में आगे कहा गया है, 'ये एक बड़ा कैमियो है, अजय का ये किरदार आपको उनकी राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म 'द लीजेंड ऑफ भगत सिंह'की याद दिलाएंगा.'
The stars are shining bright on the sets of #RRR! @ajaydevgn ji, @tarak9999, #RamCharan & @ssrajamouli from the shoot! #RRRMovie pic.twitter.com/GAOy8Ohb3s
— RRR Movie (@RRRMovie) January 29, 2020
'आरआरआर' में आलिया भट्ट भी हैं. वह अप्रैल में शूटिंग शुरू करने वाली थी लेकिन लॉकडाउन की घोषणा की वजह से शूट रुक गया. जबकि अजय पहले ही कुछ दृश्यों की शूटिंग कर चुके थे. फिल्म में आलिया सीता की भूमिका में नजर आएंगी...जिसका राम चरण और जूनियर एनटीआर के बीच वैचारिक लड़ाई में महत्वपूर्ण योगदान रहता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक 'आलिया फिल्म के लिए पहले से ही तेलुगु सीख रही है, अपने करेक्टर की बारीकियों को समझने के लिए एक एक ट्यूटर से तेलुगु सीख रही है.'
(Source:Mumbai Mirror)