By  
on  

क्या न्यू यॉर्क में संजय दत्त उसी अस्पताल में लंग कैंसर का करवाएंगे इलाज जहां उनकी मां नरगिस दत्त को किया गया था भर्ती 

पिछले हफ्ते संजय दत्त लंग कैंसर के प्रिलिमिनरी टेस्ट के लिए कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती हुए थे लेकिन गणेश चतुर्थी के लिए वो गर्व लौट आएं. लेटेस्ट जानकारी के अनुसार बहुत जल्द संजय बहन प्रिया दत्त और पत्नी मान्यता के साथ यूएस के लिए रवाना होंगे. संजय ने वीजा से जुड़े सभी काम कर लिए हैं. दत्त परिवार से जुड़े करीबी सूत्र ने बताया, 'मेडिकल के आधार पर पांच साल का वीजा बनवाया है और मेमोरियल स्लोन केटरिंग कैंसर सेंटर में इलाज करवाएंगे जहां उनकी मां स्वर्गीय नरगिस को भर्ती कराया गया था. सोनाली बेंद्रे, मनीषा कोइराला और ऋषि कपूर जैसी हस्तियों ने भी अपना इलाज वहीं से करवाया है. 

सूत्र ने बताया, 'बीमारी का पता चलने के बाद संजू ने वीजा के लिए तुरंत अप्लाई कर दिया. चूंकि इसके लिए मंजूरी मिलना आसान नहीं था क्यूंकि संजय 1993 के बॉम्बे धमाकों में दोषी पाए गए लोगों में से एक थे. लकिली से उनके करीबी दोस्तों में से एक ने मदद की और मेडिकल ट्रीटमेंट के आधार पांच साल का वीजा मिल गया. उम्मीद है कि संजय बहन प्रिया और पत्नी मान्यता के साथ जल्द ही न्यूयॉर्क के लिए उड़ान भरेंगे, जहां वह मेमोरियल स्लोन केटरिंग कैंसर सेंटर में इलाज करेंगे.'

प्रारंभिक टेस्ट की रिपोर्ट्स आने के बाद जल्द ही अस्पताल से अपने घर लौट सकते है संजय दत्त ?

सूत्र ने आगे बताया कि अगर यूएस नहीं हो पाता तो संजय सिंगापूर जाने की भी प्लानिंग कर रहे थे. अब वह जल्द से जल्द वह न्यू यॉर्क के लिए रवाना होंगे. बता दें, संजय की बड़ी बेटी त्रिशाला भी न्यू यॉर्क में रहती है. 
 

Recommended

PeepingMoon Exclusive