By  
on  

जॉन अब्राहम- अदिति राव हैदरी ने 1947 के दौर को किया रिक्रिएट, अर्जुन कपूर और रकुल प्रीत सिंह स्टारर रोमांटिक फिल्म का फर्स्ट लुक आउट

PeepingMoon.com ने 10 अगस्त, 2020 को अपने रीडर्स को बताया था कि अर्जुन कपूर और रकुल प्रीत सिंह की क्रॉस-बॉर्डर लव स्टोरी में अदिति राव हैदरी को जॉन अब्राहम के अपोजित कास्ट किया गया है. फिल्म में जॉन और अदिति एक्टर  अर्जुन के दादा-दादी की भूमिका निभाएंगे और फ्लैशबैक के सीन्स में दिखाई देंगे. जॉन अब्राहम और अदिति राव हैदरी ने अर्जुन कपूर और रकुल प्रीत सिंह की मुख्य भूमिका वाली  काशवी नायर की अनटाइटल्ड फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. मुंबई के फिल्मसिटी स्टूडियो में 24 अगस्त से इस फिल्म की शूटिंग फिर से शुरू हो गई थी. शेड्यूल कथित तौर पर 10 दिनों तक चलेगी. अक्टूबर से बाकी एक्टर्स भी शूटिंग स्टार्स कर देंगे. 

अदिति फिल्म में जॉन के साथ रोमांस करती नजर आएंगी. अर्जुन कपूर की दादी मां यानी नीना गुप्ता के यंग दिनों के किरदार को  अदिति निभाएगी. उनका दृश्य 1947 में भारत की आजादी के समय के आसपास के दौर पर आधारित है. आपको बता दें कि फिलहाल अभी तक फिल्म का नाम तय नहीं हुआ है. फिल्म के भूषण कुमार, दिव्या खोसला कुमार, निखिल आडवाणी के साथ जॉन अब्राहम भी फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं.

Recommended Read: PeepingMoon Exclusive: अर्जुन कपूर- रकुल प्रीत सिंह की फिल्म में अदिति राव हैदरी संग रोमांस करेंगे जॉन अब्राहम

फिल्म को लेकर कहा कि निर्माता निखिल आडवाणी ने एक लीडिंग वेबसाइट को बताया कि, 'जॉन और अदिति की कहानी 1947  के दौर की है. जॉन, पहली बार एक सरदार का किरदार निभाएंगे. आज के दौर में अर्जुन और रकुल के किरदार है तो 1947 में विभाजन के बाद जॉन और अदिति के कैरेक्टर्स' क्रॉस-बॉर्डर रोमांस में अपनी भूमिका के बारे में बात करते हुए, जॉन ने कहा, 'जब मैंने फिल्म की कहानी सुनी, तो मुझे तुरंत पता चल गया कि यह पार्ट फिल्म का एक स्पेशल हिस्सा होगा और जब Kaashvie ने मुझे सुझाव दिया कि मैं इसे निभाऊं, तो मना करना मुश्किल था.' वहीं अदिति ने कहा कि,'ऐसी फिल्में शायद ही कभी बनती हैं. जॉन और मैं 1946-47 में एक युगल की भूमिका निभा रहे हैं. जिनकी प्रेम कहानी अधूरी रह जाती.'

बता दें कि, काशवी नायर के साथ अनुजा चौहान और अमितोष नागपाल द्वारा लिखित, फिल्म को क्रॉस-बॉर्डर ड्रामा के साथ इमोशनल डोज से भरपूर बताया जा रहा है. इसे एक दादी और उसके पोते द्वारा सीमाओं से अलग किए जाने के बारे में एक मानवीय संबंध ड्रामा है. फिल्म 2021 के फर्स्ट क्वार्टर में रिलीज होने वाली है!

 (Source: Mumbai mirror/ instagram)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive