साउथ एशिया की सबसे बड़ी म्यूजिक और ऑडियो स्ट्रीमिंग सेवा JioSaavn ' नो फिल्टर नेहा' के पांचवे सीजन को लॉन्च कर रही है. नेहा धूपिया की 'बिग गर्ल प्रोडक्शंस' के साथ को-प्रोड्यूस, चैट शो के इस #WorkFromHome एडिशन का उद्देश्य मशहूर हस्तियों से जुड़ी रॉ और अनसेंसर्ड कहानियां लाना है. ऐसे में शो की शुरुआत 25 अगस्त 2020 को सैफ अली खान के साथ एक रोमांचक एपिसोड के साथ हुई है.
शो पर सैफ ने अपने बेटे तैमूर के बारे में बात करते हुए कहा है, "मुझे लगता है कि उसे पता चल गया है कि यहां कुछ जगहों पर कैमरा जरूर होगा. वह कभी भी फोटोग्राफ क्लिक करवाना ज्यादा पसंद नहीं करता है. यहां तक कि घर पर भी नहीं. लेकिन वह समझता है, मेरा मतलब है कि जब भी कैमरा फ्लैश होता है तो वह मुस्कुराता है, लेकिन ये चीजें वह हमेशा देखता है इसलिए इनके बारे में ज्यादा सोचता नहीं है. यह थोड़ा मजेदार है कि जिस घर में हम रहते हैं, वह पूरा भरा हुआ है. वहां हर जगह पेंटिंग्स, किताबें और कई चीजें रखी रहती हैं. तैमूर ने उन चीजों के बीच ही अपना रास्ता बना लिया है. उसने कभी भी कोई चीज नहीं तोड़ी."
(यह भी पढ़ें: सैफ अली खान ने की अपनी ऑटोबायोग्राफी की अनाउंसमेंट, प्यार से लेकर परिवार और कामयाबी-नाकामी को लेकर शेयर करेंगे हर जज्बात)
बेटे की बढ़ती पॉपुलैरिटी के बारे में एक्टर आगे कहते हैं, "कई बार कुछ ज्यादा ही अटेंशन मिलती है. यह उदास करने वाला है कि कई बार लोग आपको एक साधारण बच्चे की तरह रहने नहीं देते हैं. स्टार किड एक टैग है जो आप पर गिर जाता है, चाहे आप इसे पसंद करें या नहीं. जवाब यह है कि आप इसे नहीं चाहते हैं, लेकिन आप कुछ कर भी नहीं सकते हैं. कुछ लोग कहते हैं कि उन्हें कुछ मत कहो, उन्हें इसके लिए पैसे मिलते हैं. एक अमेरिकन ऐसे में कहता है कि घर तक मेरा पीछा मत करो. लेकिन यहां मैं समझता हूं कि आपको इसके लिए पैसे मिल रहे हैं तो मैं आपकी रोजी-रोटी नहीं रोकना चाहता हूं."
एक्टर आगे कहते हैं, "यह ऐसा है कि आपको पता नहीं है कि कैसे रिएक्ट करना है. मुझे लगता है कि जब आप इससे छिपते हैं तो यह एक स्थिति बन जाती है लेकिन जब आप उन्हें एक पिक्चर देते हैं, मुस्कुराते हैं और आगे बढ़ जाते हैं. इसलिए तैमूर को यह बताना जरूरी है कि आपको हमेशा विनम्र रहना है, यह कोई बड़ी बात नहीं है और मुझे लगता है कि वह यह चीजें सीख चुका है."