By  
on  

सिद्धार्थ आनंद नहीं अब टाइगर श्रॉफ स्टारर 'Rambo' को डायरेक्ट करेंगे रोहित धवन ? साल 2021 में फ्लोर पर जा सकती है फिल्म

सिलवेस्टर स्टेलॉन की फिल्म 'Rambo' के हिंदी वर्जन की अनाउंसमेट 2017 मई में की गई. जबकि फिल्म अक्टूबर 2020 में रिलीज़ करने के लिए निर्धारित किया गया था लेकिन तब से लेकर अब तक बहुत कुछ बदल गया है. वैसे अभी तक फिल्म फ्लोर पर ही नहीं जा पाई. बीच में ये भी अफवाह थी कि टाइगर ने 'Rambo' को छोड़ दिया गया है, लेकिन कुछ टाइम पहले फिल्ममेकर सिद्धार्थ आनंद ने कहा था कि, 'फिल्म भले ही देर से बने पर बनेगी जरूर'. लेकिन अब खबर आ रही है कि फिल्म को सिद्धार्थ आनंद नहीं रोहित धवन डायरेक्ट करेंगे.

प्रोजेक्ट के करीबी सूत्रो के अनुसार, 'सिलवेस्टर स्टेलॉन की फिल्म 'रैम्बो' के साथ नाम जुड़ने पर टाइगर ने कहा था कि ये मेरे बच्चे की तरह है. कुछ समय के लिए बैक-बर्नर पर रखने के बाद, इस प्रोजेक्ट को फिर से रोहित धवन के साथ शुरू किया जा रहा है,'

Recommended Read: टाइगर श्रॉफ स्टारर 'Rambo' की अडाप्टेशन को लेकर बोले डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद, कहा- 'फिल्म देर से ही सही पर बनेगी जरूरी'


रोहित, जो अभी पर अल्लू अर्जुन की 'Ala Vaikunthapurramuloo', के हिंदी रीमेक का निर्देशन कर रहे हैं, ने स्पष्ट रूप से स्क्रिप्ट को लॉक कर दिया है. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन लीड रोल में हैं. सूत्र ने आगे कहा कि, 'रेम्बो फिल्म साल 2021 के एंड तक फ्लोर पर जा सकती है. रोहित ने कार्तिक के साथ अपने अगले प्रोजेक्ट्स की स्क्रिप्ट पहले ही लॉक्ड कर दी है और उम्मीद है कि फरवरी के आसपास इसे किकस्टार्ट कर दिया जाएगा. लेखकों की अपनी टीम के साथ रेम्बो रीमेक पर काम फिर से शुरू किया जाएगा.'

गौरतलब है कि सिलवेस्टर स्टेलॉन की फिल्म 'लास्ट ब्लड', 'रेम्बो' फ्रेंचाइजी की पांचवी और शायद अंतिम फिल्म मानी जा रही है. हालांकि रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि हॉलीवुड अभिनेता सिलवेस्टर स्टेलॉन इस फिल्म के प्रीक्वेल भी बनाना चाहते हैं. 
 

(Source: Mumbai Mirror)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive