By  
on  

सैफ अली खान ने अपने यंग दिखने के पीछे की बताई वजह, मां शर्मिला टैगोर को दिया श्रेय

बॉलीवुड के  नवाब सैफ अली खान ने इस  16 अगस्त, 2020 को अपना 50 वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. दो दशकों से बॉलीवुड का हिस्सा रहे, एक्टर ने इंडस्ट्री में बहुत कुछ देखा है. ऐसे में नेहा धूपिया से उनके पॉडकास्ट नो फिल्टर नेहा सीजन 5 में बात करते हुए, सैफ ने खुलासा किया कि वह अब तक कोई भी 'मध्य-जीवन से जुड़ी परेशानियां महसूस नहीं कर रहे हैं. एक्टर ने आगे कहा कि 50 साल का होना बहुत बड़ी बात है. हर रोज एक 'बोनस' कहते हुए, सैफ ने कहा कि जिस तरह से साल बीत चुके हैं, उससे वह काफी खुश हैं.

सैफ कहते हैं,"फिफ्टी मनमुटाव है. मेरे एक दोस्त ने कहा कि आप अंत में 50 और फिर 60 और उसके बाद 70 देख सकते हैं. हर दिन एक बोनस है. मेरे पिता का 71 वर्ष की आयु में निधन हो गया, मेरे दादा का 41 वर्ष की आयु में निधन हो गया, इसलिए मुझे लगता है कि आप बैठ कर इसे हेल राइड कह सकते हैं. मैं बहुत खुश हूं कि यह कैसे चला गया और इससे असंतोष नहीं होना चाहिए, कि 'मैंने कुछ नहीं किया.' मुझे मध्य-जीवन का संकट इसलिए नहीं हो रहा है क्योंकि जाहिर है मैंने किया है. इसलिए मैं शिकायत नहीं कर सकता."

(यह भी पढ़ें: बेटे को मिल रहे पपराजी के अटेंशन पर सैफ अली खान ने शो 'नो फिल्टर नेहा 5' पर की बात, कहा- 'मैं तैमूर को बताता हूं कि वो विनम्र रहे')

बढ़ती उम्र की बात करते हुए, सैफ ने कहा कि उन्हें अपनी मां, अनुभवी एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर के जीन विरासत में मिले हैं और वह अपनी वास्तविक उम्र से कम उम्र के लोगों को बेवकूफ बनाने में सक्षम हो सकते हैं. एक्टर ने कहा, "इसलिए, मुझे राहत मिली है कि मेरी मां जवान दिखती हैं और मैं युवा हूं और मुझे लगता है कि मुझे उसके जीन विरासत में मिले हैं, इसलिए मैं 60 साल की उम्र में 50 साल की आयु का कहकर लोगों को बेवकूफ बनाने में सक्षम हो सकता हूं."

हाल ही एक्टर ने अपनी ऑटोबायोग्राफी लिखने की घोषणा की है, इसके अलावा सैफ और उनकी पत्नी करीना जल्द अपने जीवन में दूसरे बच्चे का भी स्वागत करने वाले हैं.

(Source: No Filter Neha 5)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive