By  
on  

मनीष पॉल स्टारर शॉर्ट फिल्म 'हिचकी' हुई रिलीज, लॉकडाउन से पैदा हुए हालातो पर आधारित है दिल को छू वाली कहानी

हमें हिचकी कब आती है, ज्यादातर लोगों का मानना है कि जब कोई आपको दिल से याद कर रहा हो तब ये हिचकी आती हैं. इसी पर आधारित है मनीष पॉल स्टारर शॉर्ट फिल्म 'हिचकी'. इस शॉर्ट फिल्म के जरिए एक्टर ने ना सिर्फ जरुरी लेकिन सभी के दिलों को छूने वाला संदेश दिया है.

शॉर्ट फिल्म उन लोगों की झलक दिखाती है, जो संपन्न हैं और दूसरे रोड पर रहने वाले बच्चे, जो इन लोगों के आस पर जीते हैं. शॉर्ट फिल्म में आप मनीष को हिचकी आते हुए देखेंगे. ऐसे में उनकी पत्नी बनी एक्ट्रेस मुक्ति मोहन कहती हैं कि अगर मां यहां होती तो आपको हिचकी नहीं आती. मनीष जब सवाल करते हैं, कैसे ? तो जवाब में वह कहती हैं कि जो आपको याद करता हो और आप उसका नाम ले लें तो ये बंद हो जाती है. मनीष सभी का नाम लेते हैं लेकिन हिचकी उनका पीछा नहीं छोड़ती. आखिर में कार में पड़े कॉइन को देख उन्हें एक गरीब बच्चे की याद आती है और उसी पल उनकी हिचकी भी रुक जाती है. 

(यह भी पढ़े: एक्टर मनीष पॉल ने लॉकडाउन का किया सही इस्तेमाल, थ्रिलर शॉर्ट फिल्म 'What If' के जरिए लोगों को किया जागरुक)

बता दें कि इस फिल्म को खुद अमिताभ बच्चन ने अपने IGTV पर लॉन्च किया है. नीचे फिल्म:

(Source: Youtube)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive