मसाबा, एक फेमस डिजाइनर हैं सेलेब्स के रेड कार्पेट अपीयरेंस और खास मौकों को अपनी डिजाइनर ड्रेसेज से ग्लैमरस बनाती हैं. हाल ही में मसाबा नेटफ्लिक्स के 'मसाबा मसाबा' में अपनी मां नीना गुप्ता के साथ स्क्रीन स्पेस करती नजर आ रही हैं. सोनम नायर के डायरेक्शन में बनी और अश्विनी यार्डी के क्रिएशन वाली इस पेशकश में मसाबा और नीना दोनों ही अपनी जिंदगी का फिक्शनल वर्जन निभाती दिखती हैं. वहीं हाल ही में फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता ने वेब शो 'मसाबा मसाबा' के साथ अभिनय की शुरुआत की. वहीं मसाबा ने बताया कि वो रणवीर सिंह की फिल्म 'गली बॉय' से ऐसे एक्टिंग करने के लिए इंस्पायर्ड हुईं थी.
मसाबा ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि, 'ओह अब एक्ट्रेस बानेगी? हम सभी को एंकर की जरूरत होती है. कभी-कभी हम उन्हें अपने भीतर और कभी-कभी कहानियों में या दूसरे लोगों के जीवन में क्षणों में पाते हैं. मैंने पहले भी बताया था कि कई लोगों ने उस कहानी को दिखाने से पहले ही शो को भंग कर दिया था और जब तक आप सोचते हैं कि आप मजबूत हैं ... जब आप पहली बार कुछ कर रहे हैं तो शोर को बाहर निकालना मुश्किल होता है. यह मुश्किल भी था क्योंकि मैं एक ही समय में डिजाइनिंग और शूटिंग में कर रही थी. और जब मैं सेट पर होती थी तो कई बार मेरा दिमाग मेरे काम में अटक जाता था. फिल्म का ये सीन 'मसाबा मसाबा' में काम करने के लिए मेरे लिए ट्रीट था. फिल्म की इस एक लाइन सभी डर, उत्तेजना, गुस्सा एक साथ थी. मैंने सिर्फ एक बार ‘गली बॉय’ देखी है. लेकिन यह मेरे साथ हमेशा के लिए अटक गई है. और अब यह अंदर है. मेरी यादों का खजाना सीने में डुबकी लगाने के लिए, हर बार मुझे लगता है कि खो गया है. धन्यवाद जोया और रणवीर.' अपने इस नोट के साथ, मसाबा ने 'गली बॉय' के सीन की एक क्लिप पोस्ट की, जिसमें विजय राज ने रणवीर के को याद दिलाया कि वह 'नौकर का बेटा' है और उसे रैपर बनने का सपना नहीं देखना चाहिए. जिसपर रणवीर जवाब देता है कि, 'कोई दुसरा मुझे बताएंगा की मैं क्या हूं.'
बता दें कि, एक्टर बनने का ख्वाब देखने वाली मसाबा ने इस सीरीज में अपने डेब्यू से साबित कर दिया है कि वो कितनी नैचुरल एक्टर हैं. आसान काम नही होता अपने बचपन के रियल इमोशन्स को बड़े होने पर पेश कर पाना. लेकिन मसाबा ने ये काम शानदार ढंग से किया था.