By  
on  

सीरीज 'मसाबा मसाबा' में एक्टिंग करने के लिए रणवीर सिंह की 'गली बॉय' से इंस्पायर्ड हुईं थी मसाबा गुप्ता

मसाबा, एक फेमस डिजाइनर हैं सेलेब्स के रेड कार्पेट अपीयरेंस और खास मौकों को अपनी डिजाइनर ड्रेसेज से ग्लैमरस बनाती हैं. हाल ही में मसाबा नेटफ्लिक्स के 'मसाबा मसाबा' में अपनी मां नीना गुप्ता के साथ स्क्रीन स्पेस करती नजर आ रही हैं. सोनम नायर के डायरेक्शन में बनी और अश्विनी यार्डी के क्रिएशन वाली इस पेशकश में मसाबा और नीना दोनों ही अपनी जिंदगी का फिक्शनल वर्जन निभाती दिखती हैं. वहीं हाल ही में फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता ने वेब शो 'मसाबा मसाबा' के साथ अभिनय की शुरुआत की. वहीं मसाबा ने बताया कि वो रणवीर सिंह की फिल्म 'गली बॉय' से ऐसे एक्टिंग करने के लिए इंस्पायर्ड हुईं थी.

मसाबा ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि, 'ओह अब एक्ट्रेस बानेगी? हम सभी को एंकर की जरूरत होती है. कभी-कभी हम उन्हें अपने भीतर और कभी-कभी कहानियों में या दूसरे लोगों के जीवन में क्षणों में पाते हैं. मैंने पहले भी बताया था कि कई लोगों ने उस कहानी को दिखाने से पहले ही शो को भंग कर दिया था और जब तक आप सोचते हैं कि आप मजबूत हैं ... जब आप पहली बार कुछ कर रहे हैं तो शोर को बाहर निकालना मुश्किल होता है. यह मुश्किल भी था क्योंकि मैं एक ही समय में डिजाइनिंग और शूटिंग में कर रही थी. और जब मैं सेट पर होती थी तो कई बार मेरा दिमाग मेरे काम में अटक जाता था. फिल्म का ये सीन 'मसाबा मसाबा' में काम करने के लिए मेरे लिए ट्रीट था. फिल्म की इस एक लाइन सभी डर, उत्तेजना, गुस्सा एक साथ थी. मैंने सिर्फ एक बार ‘गली बॉय’ देखी है. लेकिन यह मेरे साथ हमेशा के लिए अटक गई है. और अब यह अंदर है. मेरी यादों का खजाना सीने में डुबकी लगाने के लिए, हर बार मुझे लगता है कि खो गया है. धन्यवाद जोया और रणवीर.' अपने इस नोट के साथ, मसाबा ने 'गली बॉय' के सीन की एक क्लिप पोस्ट की, जिसमें विजय राज ने रणवीर के को याद दिलाया कि वह 'नौकर का बेटा' है और उसे रैपर बनने का सपना नहीं देखना चाहिए.  जिसपर रणवीर जवाब देता है कि, 'कोई दुसरा मुझे बताएंगा की मैं क्या हूं.'

Recommended Read: 'Masaba Masaba' Review: बिना बोर किए फिक्शन और रियल का फर्क मिटाती है सीरीज, नीना गुप्ता और मसाबा गुप्ता जीत लेंगे आपका दिल

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

“Oh ab Actress Banegi?”- all of us need anchors. Sometimes we find them within ourselves & sometimes in stories or moments in other peoples lives.I’ve mentioned earlier that many people dissed the show even before we began filming. And as strong as you think you are ...it’s hard to drown the noise out when you’re doing something for the first time. It was also harder because I was juggling design at the label & shooting at the same time & found my head stuck at work many times when I was on set. This particular scene was my anchor through the whole Masaba Masaba experience. This one line..through all the fear,excitement,rage and more. I watched Gully Boy just once,but this stuck with me forever. And now it’s in my treasure chest of memories to dip in to,each time I feel lost.Thanks Zoya & Ranveer. #masabamasaba @ranveersingh @zoieakhtar

A post shared by Masaba (@masabagupta) on

 बता दें कि, एक्टर बनने का ख्वाब देखने वाली मसाबा ने इस सीरीज में अपने डेब्यू से साबित कर दिया है कि वो कितनी नैचुरल एक्टर हैं. आसान काम नही होता अपने बचपन के रियल इमोशन्स को बड़े होने पर पेश कर पाना. लेकिन मसाबा ने ये काम शानदार ढंग से किया था.

 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive