By  
on  

घुटने की सर्जरी करवाना बहुत जरूरी हो गया था क्योंकि मेरा पैर इंफेक्टेड हो गया था: रणदीप हुड्डा

PeepingMoon ने आपको पहले ही एक्सक्लूसिव तौर से बताया था कि एक्टर रणदीप हुड्डा ने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में एक बड़ी सर्जरी करवाई है.  सर्जरी के दौरान एक्टर के पिता उनके साथ मौजूद थे. रणदीप हुड्डा के पैर की सर्जरी सक्सेसफुल रही है. वहीं हाल ही में रणदीप ने अपने घुटने की सर्जरी पर की बात है. एक लीडिंग वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में रणदीप ने कहा कि, 'मेरा पैर रिकवर हो रहा है. ऑपरेशन के बाद कोई परेशानी सामने नहीं आई है. एक हफ्ते के भीतर मैं आराम से चल-फिर सकूंगा. मेरे पिता जो कि एक डॉक्टर हैं, वो ऑपरेशन के दौरान मौजूद थे. उन्होंने हर चीज का ख्याल रखा. 

रणदीप ने आगे कहा कि, 'मेरे डॉक्टर चेतन कई सालों से मेरा ख्याल रख रहे थे. क्योंकि, कई सालों से मैं खुद को दर्द दे रहा था. दाहिने पैर में ये चोट मुझे 12 साल पहले लगी थी. तब एक पोलो मैच के दौरान मैं घोड़े से गिर गया था. घोड़ा मेरे दाएं पैर पर गिरा. मेरे पैर के निचले हिस्से में बुरी तरह चोट आई थी. इसका ऑपरेशन हुआ, प्लेटें और स्क्रू डाले गए थे. हालांकि, बाद में इन्हें हटाया जाना था. लेकिन, कभी वक्त नहीं था तो कभी पैसा नहीं था. किसी ना किसी वजह से ये नहीं हो पाया.'
 

Recommended Read: रणदीप हुड्डा के पिता ने एक्टर की घुटने की सर्जरी पर की बात, हेल्थ अपडेट देते हुए कहा- 'वह ठीक हो रहे हैं, जल्द ही उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी'

रणदीप ने ये भी कहा कि, 'ये स्क्रू और प्लेट मेरे जीवन का सबसे लंबा रिश्ता रहे हैं. दुख हो रहा है कि ये अब खत्म हो गया है. मुझे उन्हें निकालना पड़ा क्योंकि पैर संक्रमित हो गया था. सर्जरी एक आवश्यकता बन गई. मुझे नहीं पता कि फिल्म सेट पर वापस जाते ही मैं वही अभिनेता बन जाऊंगा. मुझे लगता है कि मेरे करियर की बेहतरीन फिल्में तब आईं, जब ये मेरे भीतर थे. अब मुझे नहीं पता कि मैं फिर से उसी तरह का एक्टर रह पाऊंगा या नहीं. यादगार के तौर पर मैं इन प्लेट्स और स्क्रू को रखना चाहता था. पर मुझे ऐसा नहीं करने दिया गया। केवल एक तस्वीर ले सका इनके साथ. इन्हीं के साथ अपनी किस्मत आजमाऊंगा.'

(Source: MidDay)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive