By  
on  

'जर्सी' के फाइनल शेड्यूल की शूटिंग के लिए सितंबर के एंड तक चंडीगढ़ जाएंगे शाहिद कपूर ?

शाहिद कपूर की मोस्ट अवेटेड तेलगु फिल्म 'जर्सी' के रीमेक को लेकर फैंस बहुत उत्साहित हैं. ये एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है.  फिल्म की शूटिंग कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण टालने पड़ी थी. अब भी फिल्म के कुछ हिस्से शूट होने बाकी है. एक लीडिंग वेबसाइट की ख़बर के अनुसार 'जर्सी' के अंतिम शेड्यूल की शूटिंग के लिए शाहिद कपूर सितंबर के अंत तक चंडीगढ़ जाएंगे.  मतलब शाहिद कपूर के लिए फिर से बल्लेबाजी के दस्ताने और पैड को लॉकर से बाहर निकालने का समय आ गया है. बता दें कि पहले दिसंबर 2019 में शाहिद ने चंडीगढ़ में फिल्म के एक बड़े हिस्से की शूटिंग की थी. 

लीडिंग वेबसाइट के सोर्स के मुताबिक, 'डायरेक्टर गौतम तिन्नानुरी के नेतृत्व में टीम स्पोर्ट्स ड्रामा की शूटिंग को पूरा करने के लिए सितंबर के एंड तक चंडीगढ़ वापस जाएगी. लगभग 15 दिनों की शूटिंग बाकी है. वहीं शूटिंग शुरू करने से पहले पहले शाहिद अगले सप्ताह क्रिकेट को लेकर ट्रेनिंग शुरू करने की संभावना है. दरअसल फिल्म के जरूरी क्रिकेट सीन को और बेहतर करने के लिए शाहिद ये ट्रेनिंग करेंगे.'

Recommended Read: PeepingMoon Exclusive: शाहिद कपूर ने साइन की नेटफ्लिक्स की बिग स्केल एक्शन थ्रिलर फिल्म, आदित्य निम्बालकर करेंगे डायरेक्ट


बता दें कि, फिल्म में शाहिद के अलाबा मृणाल ठाकुर और पंकज कपूर भी नजर आएंगे. जर्सी के हिंदी रीमेक में शाहिद के असली पिता पंकज कपूर को भी उनके कोच के रूप में दिखाया जाएगा. वहीं ये भी बता दें कि पहले ये फिल्म फिल्म 28 अगस्त, 2020 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना के चलते फिल्म की शूटिंग ही पूरी नहीं हो पाई और ना ही रिलीज. 
(Source: MidDay)

Recommended

PeepingMoon Exclusive