By  
on  

तारक मेहता का उल्टा चश्मा: सर्जरी की वजह से घनश्याम नायक उर्फ़ नट्टू काका अस्पताल में हुए भर्ती

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में नट्टू काका का किरदार निभाने वाले घनश्याम नायक कुछ समय शो में नहीं दिखाई देंगे . इसकी वजह उनकी सर्जरी है, जिसके लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.    

खबर है कि घनश्याम नायक के गले की गलैंड्स में परेशानी आ गई है, जिसकी सर्जरी आज होगी. प्रोडक्शन हाउस के करीबी ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि कुछ दिनों पहले घनश्यान नायक के गले में गांठ डिटेक्ट हुई. डॉक्टर ने जिसके लिए सर्जरी बोली है. वह जल्द ठीक होकर वापस आएंगे. नट्टू काका शो में एक दिलचस्प किरदार निभाते हैं और लोग उनके इस रोल को काफी पसंद भी करते हैं. नट्टू काका का कहना है कि महाराष्ट्र सरकार जब 65 साल से ऊपर उम्र वाले लोगों को शूटिंग की इजाजत देगी तो वह दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए जरूर वापस आएंगे.   

तारक मेहता का उल्टा चश्मा: मिसेज सोढ़ी ने सह कलाकार गुरु चरण सिंह और नेहा मेहता के शो छोड़ने पर लिखा इमोशनल नोट 

घनश्याम नायक को शो में काम करते हुए 10 साल से ज्यादा का समय हो गया है. इसलिए इस मुश्किल समय में प्रोडक्शन हाउस ने उनके लिए मदद का हाथ बढ़ाया. लॉकडाउन के बाद दोबारा शूटिंग शुरू करने पर महाराष्ट्र सरकार ने 65 साल या उससे ज्यादा के उम्र के कलाकारों की शूटिंग पर रोक लगा दी थी.

 

(Source: Times Of India )

Recommended

PeepingMoon Exclusive