By  
on  

'रंगीला' के 25 साल पूरे होने पर राम गोपाल वर्मा ने बताया, नहीं बनाना चाहते हैं फिल्म का रीमेक

8 सितंबर 1995 को रिलीज हुई फिल्म रंगीला उस साल की सुपरहिट फिल्म थी. राम गोपाल वर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘रंगीला’ को रिलीज हुए 25 साल पूरे हो गए हैं. फिल्म में आमिर खान, उर्मिला मातोंडकर और जैकी श्राफ ने मुख्य भूमिका निभाई थी. जहां एक ओर 90 के दशक की कई सुपरहिट फिल्मों का रीमेक बन रहा है, वहीं राम गोपाल वर्मा ‘रंगीला’ की रीमेक नहीं बनाना चाहते हैं. राम गोपाल वर्मा ने इसकी वजब भी बताई हैं. 

एक लीडिंग वेबसाइट से बात करते हुए राम गोपाल वर्मा ने कहा कि ‘सच कहूं तो मैंने अपने करियर में जितनी भी फिल्में बनाई हैं, मुझे लगता है कि उनमें से मैं रंगीला और सत्या को और बेहतर नहीं बना सकता था. रंगीला और सत्या एकदम परफेक्ट थे, इसलिए मुझे नहीं लगता कि मैं उन्हें फिर से बनाऊंगा.'

Recommended Read: रामगोपाल वर्मा ने की अपनी बायेपिक की अनाउंसमेंट, 3 पार्ट में बनेगी फिल्म, जीवन के अलग-अलग फेज पर आधारित होगी कहानी


वहीं रामू ने उर्मिला के बारे में बात करते हुए कहा कि,'उन्होंने मेरी तेलुगु फिल्म ‘गायम’ में काम किया था और जब मैंने उन्हें नाचते हुए देखा, तो मैं मंत्रमुग्ध हो गया। असल में, उन्होंने ही मुझे फिल्म बनाने के लिए प्रेरित किया। वह फिल्म उनकी सुंदरता को दिखाने के लिए बनाया गया था.' इसके बाद राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला के साथ 'दौड़’, ‘सत्या’, ‘मस्त’, ‘जंगल’ और ‘भूत’ में भी काम किया है.
(Source: PTI )

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive