By  
on  

अभिनेता परेश रावल बनें नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा के अध्यक्ष, राष्ट्रपति ने किया नियुक्त 

अभिनेता परेश रावल और बीजेपी के पूर्व लोकसभा सांसद नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है. वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुजरात से बीजेपी के पूर्व लोकसभा सांसद परेश को एनएसडी का अध्यक्ष नियुक्त किया है. परेश जाने-माने राजस्थानी कवि अर्जुन देव चरण की जगह लेंगे.  चरण 2018 में एनएसडी चीफ बने थे.

केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने रावल को एनएसडी चीफ बनने पर शुभकामनाएं देते  हुए ट्वीट किया, 'प्रख्यात कलाकार माननीय परेश रावल जी को महामहिम राष्ट्रपति ने नैशनल स्कूल ऑफ ड्रामा का अध्यक्ष नियुक्त किया है. उनकी प्रतिभा का लाभ देश के कलाकारों एवं छात्रों को मिलेगा। हार्दिक शुभकामनाएं.. '  

 

हेमा मालिनी, परेश रावल और शबाना आजमी ने 65 साल से ज्यादा उम्र के व्यक्ति को शूटिंग की इजाजत न देने के लिए सरकारी प्रस्ताव पर जताई नाराजगी 

 

नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा के आधिकारिक हैंडल ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि माननीय राष्ट्रपति ने जाने-माने अभिनेता और पद्म श्री से विभूषित परेश रावल को एनएसडी का चेयरमैन नियुक्त किया है. एनएसडी परिवार इस लेजंड का स्वागत करता है, वह अपने मार्गदर्शन में एनएसडी को नई ऊंचाई पर पहुंचाएं. 

 

 

Recommended

PeepingMoon Exclusive