By  
on  

दीपिका पादुकोण 'कॉकटेल' को मानती है अपने करियर का टर्निंग प्वाइंट, कहा- 'इस फिल्म ने मुझे एक कलाकार के रूप में उभरने में की मदद'

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में सबसे कामयाब एक्ट्रसेस में से एक दीपिका पादुकोण का मॉडलिंग से एक्टिंग तक का सफर कुछ कम प्रेरणादायक नहीं है. साल 2007 में फराह खान की फिल्म 'ओम शांति ओम' के साथ सफल शुरुआत करने के बावजूद दीपिका पादुकोण ने बॉलीवुड में काम करने के लिए काफी मश्क्कत की. दीपिका ने 2012 में होमी अदजानिया के कॉकटेल में अपने नए अवतार के साथ सभी को आश्चर्यचकित कर दिया और तब से, उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा गया है. हाल ही में, 'छपाक' स्टार ने 2012 की फिल्म 'कॉकटेल' में काम करने के अपने अनुभव के बारे में बात की. होमी अदजानिया द्वारा निर्देशित यह रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 13 जुलाई, 2012 को रिलीज हुई थी, जिसमें दीपिका पादुकोण, सैफ अली खान, डायना पेंटी, बोमन ईरानी, रणदीप हुड्डा और डिंपल कपाड़िया ने अभिनय किया था. 

रविवार को National Geographic पर प्रसारित हुए शो Mega Icons Season 2 में दीपिका ने खुलासा किया की जब उन्हे 'कॉकटेल' फिल्म ऑफर की गई थी तब वो टाइम बहुत लॉ था...तब उनके पास खोने तो कुछ नहीं था. इस बारे में बात करते हुए कि कॉकटेल ने कैसे उनके करियर ग्राफ में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है इस पर 34 वर्षीय एक्ट्रेस ने कहा, 'कॉकटेल ने उन्हें पहली बार कैमरे के सामने किरदार को लेकर मुझे सही मायने में बेफ़िक्री सिखाई, उसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. इससे मुझे एक कलाकार के रूप में उभरने में मदद मिली.'

Recommended Read: यो यो हनी सिंह ने बताया कैसे लड़ी थी डिप्रेशन से लड़ाई, मुश्किल समय में दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान ने की थी मदद


दूसरी ओर, इम्तियाज अली, जिन्होंने 'लव आज कल' जैसी फिल्म में दीपिका के साथ काम किया है, का कहना है कि जैसे-जैसे दीपिका का आत्मविश्वास बढ़ रहा है, उनके अंदर जो कुछ भी है वह बाहर आ रहा है जो भारतीय सिनेमा के संदर्भ में बहुत कम है. वह आगे कहते हैं कि उन्होंने दीपिका के अलावा किसी और को नहीं देखा है जिन्होंने इतना सुधार किया है'


बता दें कि, जल्द ही दीपिका कबीर खान द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म '83' में दिखेंगी. फिल्म में रणवीर सिंह कपिल देव की भूमिका में नजर आएंगे जबकि दीपिका उनकी पत्नी रोमी देवी की भूमिका में दिखेंगी.  फिल्म 1983 में भारत की विश्व कप जीत पर आधारित है.

(Source: Mega Icons Season 2)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive