आज प्रधानमंत्री अपना 70वां जन्मदिन मना रहे हैं. ऐसे में फिल्म इंडस्ट्री से कई लोग सोशल मीडिया पर उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं और उनके साथ हुयी मुलाकात की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर लता मंगेशकर, एकता कपूर, मधुर भंडारकर समेत कई लोगों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है.
लता मंगेशकर ने शुभकामना देते हुए लिखा, 'नमस्कार आदरणीय नरेंद्रभाई, आपको जन्मदिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं. ईश्वर आपको सदैव यशस्वी करें, आप दीर्घायु हो यही मेरी मंगलकामना.'
प्रोड्यूसर्स ऑफ़ गिल्ड के बाद करण जौहर, अनुराग कश्यप समेत कई फिल्ममेकर्स ने भी की सरकार से अपील, सिनेमाघरों को खोलने का किया अनुरोध
नमस्कार आदरणीय नरेंद्रभाई,आपको जन्मदिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएँ. ईश्वर आपको सदैव यशस्वी करें,आप दीर्घायु हो यही मेरी मंगलकामना. @narendramodi
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) September 17, 2020
करण जौहर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो माननीय पीएम @नरेंद्र मोदी जी! यह मेरा सौभाग्य था कि सिनेमा के लिए प्यार और वैश्विक पदचिह्न पर सिनेमा के प्रभाव पर आपके साथ चर्चा करना का मौका मिला. आपकी अनुग्रह, गर्मजोशी और समझ ने हमेशा मार्गदर्शक प्रकाश के रूप में काम किया है. आपको स्वास्थ्य और खुशी की शुभकामनाएं.
Happy Birthday honorable PM @narendramodi ji! It has been my good fortune to discuss love for movies and the impact of our cinema on the global footprint with you. Your graciousness, warmth & understanding has always served as a guiding light! Wishing you health and happiness!
— Karan Johar (@karanjohar) September 17, 2020
एकता कपूर ने लिखा, 'आदरणीय पीएम @narendramodi को जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं. सर, आशा है कि आपकी आयु लंबी और स्वास्थ्य अच्छा हो. आशा है कि आपके महान नेतृत्व के तहत, आप हमारे महान देश को और भी अधिक ऊंचाइयों पतक ले जाएं. बहुत प्यार, जय हिंद, जय माता दी.'
रणवीर शोरी ने लिखा, 'प्रिय नरेंद्र मोदी आप 21वीं सदी में रह रहे करोड़ों लोगों की आशाओं का प्रतिनिधित्व करते हैं. मैं दुआ करता हूं कि आपको लंबा और स्वस्थ जीवन मिले, जिससे आप उन लोगों के सपनों और आशाओं को पूरा कर सकें. देश के लिए आपकी मेहनत और प्रतिबद्धता का शुक्रिया.'
Dear @PMOIndia @narendramodi, you represent the hopes & aspirations of more than a billion people traversing into the 21st century. Wish you a long & healthy life to fulfil their dreams & expectations. Thank you for your hard work & commitment to the nation. #HappyBirthdayPMModi
— Ranvir Shorey (@RanvirShorey) September 17, 2020
अशोक पंडित ने लिखा, 'हमारे आदरणीय प्यारे प्रधानमंत्री @narendramodi जी को जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं. आज आपके नेतृत्व में भारत दुनिया के सबसे शक्तिशाली देशों में से एक बन गया है. भगवान आपको ढेर सारा प्यार, खुशी और अच्छी सेहत दे.'
Wishing our beloved Prime Minister Aadarniya @narendramodi ji A Very Happy Birthday. Today Under your leadership India has become one of d most powerful nations of d World . May God bless you with lots of love,happiness & Good health. #HappyBdayNaMo #HappyBirthdayNarendraModi pic.twitter.com/Sg5fJOdzx8
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) September 17, 2020
मधुर भंडारकर ने लिखा, 'माननीय पीएम श्री @narendramodi जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. भगवान गणेश आपको हमेशा बहुत शक्ति, खुशी और अच्छे स्वास्थ्य के साथ आशीर्वाद दें.
Happy Birthday to honourable PM Shri @narendramodi ji . May Lord Ganesh always bless you with lots of Strength, Happiness and Good Health. #HappyBdayPMModi pic.twitter.com/0lBlBN44ZN
— Madhur Bhandarkar (@imbhandarkar) September 17, 2020
शरद केलकर ने लिखा, 'आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई.'
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई |#HappyBirthdayPMModi pic.twitter.com/csz2Pvryar
— Sharad Kelkar (@SharadK7) September 17, 2020