By  
on  

शबाना आजमी ने मुंबई-पुणे एक्सप्रेस पर हुए कार एक्सिडेंट पर की बात, कहा- 'मैं तुरंत बेहोश हो गई थी, लेकिन ये बहुत खतरनाक था'

18 सितम्बर को दिग्गज कलाकाल शबाना आजमी ने अपना 70वां जन्मदिन मनाया. इस अवसर पर कई बॉलिवुड दिग्गजों ने राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री को शुभकामनाएं दीं. वहीं इसी दौरान एक लीडिंग वेबसाइट से शबाना आज़मी ने अपने मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर हुए सड़क हादसे पर बात की, बता दें कि 18 जनवरी को हुए इस सड़क हादसे में शबाना बुरी तरह घायल हो गई थीं.

एक लीडिंग वेबसाइट से बात करते हुए शबाना आजमी ने कहा कि, 'मैं बेहोश हो गयी थी. मुझे बताया गया था कि ये हादसा काफी खतरनाक और बड़ा था. मेरे सिर पर काफी चोट लगी थी. मेरे दिमाग पर इसका गहरा असर पड़ा था. उसने बाद मैं सिर्फ 40 दिन बाद वापस काम पर लौट आई थी. मुझे अपना काम जारी रखना था क्योंकि आपको हमेशा आगे बढ़ने की जरूरत होती है. मुझे उस हादसे के दौरान दुनिया के सभी हिस्सों से बहुत सम्मान, शुभकामनाएं और प्यार मिला था और मुझे लगता है कि इन्ही की वजह से मैं जल्दी रिकवर भी हो गई.'

Recommended Read: गीतकार जावेद अख्तर को लगता है कि लोग नेपोटिज्म के नाम पर हो रहे है भ्रमित, कहा- 'फिल्म इंडस्ट्री में तो भाई-भतीजावाद संभव ही नहीं है'

वहीं बता दें कि, इससे पहले अप्रैल में एक इंटरव्यू में शबाना के पति जावेद अख्तर ने कहा था कि, ‘कौन जानता था कि हमारे साथ ऐसी आपबीती होगी. शबाना जिस एक्सिडेंट से गुजरीं वह मौत के करीब ले जाने वाला था. हम उस वक्त दूसरी कार में थे. वह कार की पिछली सीट पर सो रही थी. वह कार हमारी कार के पीछे थी. जब ये हादसा हुआ तो हम पीछे भागे. मेरे दिमाग में उस वक्त पहला ख्याल आया था कि- ‘क्या शबाना जिंदा है?’ क्योंकि पूरी कार के परखच्चे उड़ चुके थे. कैसे भी करके हमने उन्हें बाहर निकाला. उस वक्त शबाना बेहोशी की हालत में थी. उनका पूरा चेहरा खून से लतपथ था. खून नाक से निकल रहा था. उनके शरीर में और कोई घाव बेशक नहीं था लेकिन ये सब देखने के बाद एक अजीब सी बैचेनी हुई उस वक्त सब कुछ सामान्य होने में थोड़ा समय लगा था.'

बता दें कि 18 जनवरी 2020 को शबाना आजमी और जावेद अख्तर शहर से दूर अपने परिवार और पारिवारिक मित्रों के साथ जावेद अख्तर का जन्मदिन सेलीब्रेट कर मुंबई लौट रहे थे. इस दौरान मुंबई से करीब 60 किलोमीटर दूर मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर शबाना आजमी की टाटा सफारी कार अचानक एक खड़े ट्रक से जा भिड़ी. इस हादसे में अभिनेत्री को काफी गंभीर चोट आईं और उन्हें तुरंत पनवेल के पास के ही एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां पर उपचार के बाद उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया था. जहां कुछ दिनों के इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई.
(Source: TOI/Film Companion) 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive