By  
on  

अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगा चुकी पायल घोष का कहना है, 'अगर वो इतने ही अच्छे इंसान हैं तो उनकी पत्नियों ने उन्हें क्यों छोड़ दिया'

यौन शोषण मामले में अनुराग कश्यप के खिलाफ एक्ट्रेस पायल घोष सोमवार देर रात मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन पहुंची. पायल के साथ उनके वकील सतपुते भी मौजूद थे. हालांकि अनुराग के खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं हुयी.

नितिन ने एक चैनल से बातचीत के दौरान कहा, 'बयान दर्ज करने के लिए कोई महिला अधिकारी नहीं थी. पुलिस स्टेशन का क्षेत्राधिकार भी तय नहीं हो पा रहा था,क्योंकि घटना वर्सोवा पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में हुई थी. उन्होंने चैनल से अपनी आगे की प्लानिंग बताते हुए कहा, 'हम मंगलवार दोपहर को शिकायत दर्ज करेंगे.  इसके अलावा हम एनसीडब्ल्यू के समक्ष भी शिकायत दर्ज करेंगे.

अनुराग कश्यप के सपोर्ट में आयी एक्स वाइफ कल्कि कोचलिन , कहा- 'अपनी गरिमा मत छोड़ना, मजबूती से डटे रहो' 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

allegation interview. Meanwhile #anuragkashyap former wives @kalkikanmani @artb have come in support of him along with industry friends @taapsee @therichachadha @surveenchawla @anjanasukhani @anubhavsinhaa @tiscaofficial On Monday, the filmmaker took to social media to share a press statement from his lawyer Priyanka Khimani. “My client, Anurag Kashyap, has been deeply pained by the false allegations of sexual misconduct that have recently surfaced against him. These allegations are completely false, malicious and dishonest. It is sad that a social movement as important as the #metoo movement has been co-opted by vested interests and reduced to a mere tool for character assassination. Fictitious allegations of this nature seriously undermine the movement and seek to unconscionably trade upon the pain and trauma of actual victims of sexual harassment and abuse. My client has been fully advised of his rights and remedies in law and intends to pursue them to the fullest extent,” read the full statement.

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

कल पायल ने एक इंटरव्यू में 2014 के उस हादसे के बारे में बताया जो उन्हें अभी भी डराता है. पायल ने बताया कि वह पब्लिक में इसलिए बात कर रही हैं क्यूंकि उनके दोस्तों ने उन्हें मोटीवेट किया और अपनी आवाज उठाने के लिए कहा. इंटरव्यू में पायल ने कहा, 'मैंने कई बार इस बारे में बोलने की कोशिश की, लेकिन मेरे परिवार, मेरे मैनेजर और करीबी दोस्तों ने भविष्य में किसी भी समस्या से बचने के लिए मुझे चुप रहने के लिए कहा. मैं इसके बारे में बात करना चाहती थी, लेकिन मैं चुप हो गयी थी. हमें इसके बारे में बात करनी चाहिए ताकि उसके जैसे लोग अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल न करें. मुझे अपने पहले के ट्विटर और फेसबुक पोस्ट को हटाने के लिए मजबूर किया गया था. इन मुद्दों के बारे में बोलना बहुत जरुरी है और सच्चाई को आगे आना चाहिए.' 

पायल ने अपने आरोप में कुछ एक्ट्रेसेस का भी नाम लिया था, जिसके बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'मैंने इन एक्ट्रेसेस का नाम नहीं लिया, ये अनुराग का वर्जन है. उन्होंने मुझे इनके नाम बताये. मैं तो उन्हें जानती भी नहीं थी और न ही कभी मिली थी. अनुराग ने जो मुझे बताया था उस समय मैंने बस उसी से रिलेट किया. उन्हें क्लेरिफिकेशन देना चाहिए मुझे नहीं. 

Recommended

PeepingMoon Exclusive