By  
on  

एग्जीबिशन इंडस्ट्री को मिला आदित्य चोपड़ा का साथ, यशराज फिल्म्स ने अपने ड्रीम 'Project 50' में बड़े बदलाव के साथ की नई प्लानिंग

यशराज फिल्म्स इस साल अपनी स्थापना के 50 साल पूरे कर रहा है. पहले इस बात को लेकर काफी कयास लगाए जा रहे थे कि यशराज फिल्म्स के 50 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए आदित्य चोपड़ा अपनी योजना और विशाल कार्यक्रम सूची घोषित करेंगे. 27 सितंबर को यशराज फिल्म्स के संस्थापक यश चोपड़ा के जन्मदिन पर कंपनी अपनी आने वाली फिल्मों की सूची और उनके सितारों के नाम सार्वजनिक करेगी, लेकिन अब ऐसा नहीं होने जा रहा. सूत्र बताते हैं कि 27 तारीख को एक दो बड़े प्रोजेक्ट का एलान तो आदित्य चोपड़ा जरूर करेंगे लेकिन आने वाले साल दो साल में यशराज फिल्म्स जो फिल्में बनाने जा रहा है, उसकी घोषणा थोड़ा रुककर होगी.

एक ट्रेड सूत्र का कहना है, ‘आदित्य चोपड़ा का यह बहुत बड़ा कदम है, जबकि मीडिया और इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री कोरोना वायरस महामारी के चलते अंदर तक हिली हुई है और इस बात का कोई ठिकाना नहीं है कि थिएटर दोबारा किस दिन खुलेंगे. आदित्य ने फैसला किया है कि वे थिएटरों को फिर से शुरू करने का इंतजार करेंगे और अपनी तमाम फिल्मों को सिनेमाघरों में दिखाने की घोषणा करेंगे. आदि पूरी ताकत से एग्जीबिशन इंडस्ट्री के साथ खड़े हैं और वे चाहते हैं कि लोग सबसे बड़े प्रोडक्शन हाउस की विशालतम कार्ययोजना को बिग स्क्रीन पर ही देखें. कंपनी ने ये भी तय कर दिया है कि वाईआरएफ की कोई भी फिल्म सीधे ओटीटी पर नहीं आएगी.'

Recommended Read:PeepingMoon Exclusive: YRF की 'पठान' होगी शाहरुख खान वर्सेज जॉन अब्राहम, पहली बार स्क्रीन शेयर करती दिखेगी सुपरस्टार्स की जोड़ी


एक लीडिंग वेबसाइट कि रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'आदित्य की भव्य योजनाओं में बदलाव हैं. अब, फिल्ममेकर ने एक नई योजना तैयार की है.  आदित्य ने शाहरुख खान, जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण स्टारर पठान, सलमान खान और कैटरीना कैफ की टाइगर फ्रैंचाइज़ी की तीसरी किस्त और विक्की कौशल और मानुषी छिल्लर के साथ एक अनटाइटल्ड कॉमेडी फिल्म को लेकर नई प्लानिंग की है.'

इस सूत्र का आगे कहना है कि इन दिनों चोपड़ा इस अनाउंसमेंट की टाइमलाइन पर लगातार काम कर रहे हैं. ‘हम उम्मीद रख सकते हैं कि देश भर में थिएटर चालू होते ही वाईआरएफ की योजना और कार्यक्रमों की सूची घोषित कर दी जाएगी. वे पक्के तौर पर अपनी इस विशाल कार्यक्रमों वाली सूची के लिए कुछ बड़ी योजना बनाएंगे. चूंकि दुनिया भर के थिएटरों के लिए यह सूची घोषित की जा रही है, इसलिए कॉमन सेंस यही कहता है कि यकीनन यह कोई ऑडियो-विजुअल लॉन्च साबित होने जा रहा है.
(Source: Mid Day) 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive