By  
on  

सोनू सूद ने बताया क्यों छोड़ी 'मणिकर्णिका, मेरे 80% सीन काट दिए थे, अलग तरीके से शूट करना चाहती थी कंगना' 

पिछले साल रिलीज हुयी कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका' काफी विवादों में थी. फिल्म के असली निर्देशक कृष के फिल्म छोड़ने के बाद सोनू ने भी फिल्म छोड़ दी, जिसके बाद कंगना ने निर्देशक की कुर्सी संभालकर फिल्म पूरी की. डेढ़ साल बाद सोनू ने फिल्म छोड़ने के बारे में बात की और बताया कि क्यों उन्होंने फिल्म छोड़ी. सोनू का कहना है कि कंगना ने उनके 80% सीन को काट दिया था.

बरखा दत्त को दिए इंटरव्यू में सोनू ने कहा, 'मैं कंगना को हर्ट नहीं करना चाहता. वो काफी वक्त से मेरी अच्छी दोस्त है. लेकिन मैं अगर इस फिल्म के बारे में बात करूं तो, हमने 'मणिकर्णिका' का काफी भाग शूट कर लिया था. मैंने डायरेक्टर से पूछा था कि क्या हमें फिर शूटिंग करनी पड़ेगी तो उन्होंने कहा कि अब वो इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं. ऐसा उन्हें मेल मिला है. जब इस बारे में कंगना से बात की तो उन्होंने कहा कि वो अब इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगी और इसमें मैं उसे सपोर्ट करूं. मैंने कहा, मैं तुम्हें सपोर्ट करूंगा लेकिन हमें फिल्म के डायरेक्टर को वापस लाना होगा क्योंकि इस फिल्म पर उन्होंने बहुत मेहनत की है लेकिन कंगना ने मेरी बात नहीं मानी.' 

सोनू सूद ने अपने नाम पर ठगी करने वालों को दी चेतावनी, कहा-'मुझसे मिलें, मेहनत की रोटी कमाना मैं सिखा दूँगा'

सोनू ने आगे बताया, 'जब मैंने फिल्म के सीन्स देखे तो पता चला कि जिन सीन्स को मैंने नरेट किया था, वो फिल्म में हैं ही नहीं. मेरे 80 प्रतिशत सीन्स कट चुके है. मैंने फिर कंगना से बात की तो उसने कहा कि वो इसे अलग तरह से शूट करना चाहती हैं. मैंने कहा कि मैं उसमें कंफर्टेबल नहीं हूं क्योंकि मैंने पहली वाली कहानी और डायरेक्टर के लिए हां कहा था. मैं इस प्रोजेक्ट में काम नहीं करना चाहता. मैंने उस फिल्म को चार महीने दिए थे. कुछ प्रोजेक्ट्स भी छोड़ दिए थे. मुझे काफी दुख हुआ, लेकिन किसी से मैंने कुछ नहीं कहा.'

सोनू के फिल्म छोड़ने पर कंगना ने आरोप लगते हुए कहा था कि वह किसी महिला निर्देशक के साथ काम नहीं करना चाहते. इसका जवाब देते हुए सोनू सूद ने कहा कि मैं पहले फराह खान के साथ हैप्पी न्यू ईयर कर चुका हूं. मैंने कहा था कि मैं दो निर्देशक के साथ एक सेट पर काम नहीं कर सकता. 

Recommended

PeepingMoon Exclusive