By  
on  

ईशान खट्टर और अनन्या पांडे स्टारर 'खाली पीली' के मेकर्स ने की नई पहल, गुरुग्राम और बेंगलुरु में लॉन्च की ड्राइव-इन स्क्रीनिंग

भले ही अब फिल्में हमारे घरों में आराम से देखी जा सकती हैं, फिर भी फिल्मों के शौकीन बड़े पर्दे पर फिल्मों को देखने का रोमांच नहीं छोड़ पा रहे हैं. वहीं फिल्म 'खाली पीली' के मेकर्स ने एक नई पहल की है, जी हां अभी सिनेमाघर का पता नहीं कब खुलेंगे तब तक फिल्म के मेकर्स ने एक सुपरमून ड्राइव-इन लॉन्च की है. जो फिल्म प्रेमियों को जरूर आकर्षित करेगी. 

अनन्या पांडे और ईशान खट्टर स्टारर 'खाली पीली' 2 अक्टूबर को Zee Plex पर रिलीज़ हो रही है. यह फिल्म गुरुग्राम और बेंगलुरु में ड्राइव-इन थिएटरों में एक साथ प्रीमियर होने वाली देश की पहली फिल्मों में से एक होगी. स्वरूप बनर्जी जो की Zee Live के सीओओ और बिजनेस हेड,ने खुलासा किया कि वे तीन दिनों में 10 शो कर चुके हैं. स्वरूप बनर्जी ने कहा कि, 'ड्राइव-इन प्रीमियर दर्शकों को बेंगलुरु के फीनिक्स मार्केट सिटी और गुरुग्राम के बैकयार्ड स्पोर्ट्स क्लब में अपनी कारों की सेफ्टी के साथ फिल्म देखी जा सकती हैं.'

Recommended Read: ईशान खट्टर ने 'Beyonce शर्मा जाएगी' विवाद पर तोड़ी चुप्पी, कहा- 'इसके मतलब को गलत समझा गया'

स्वरूप बनर्जी ने आगे कहा कि, 'हर एक स्क्रीनिंग में 250 से अधिक लोग बैठ सकते हैं. गुरुग्राम वेन्यू में 145 कारों की क्षमता है. चूंकि राज्य प्रोटोकॉल हर एक कार में केवल दो लोगों को रखने की सिफारिश करता है तो हमारे पास लगभग 290 लोग होंगे, जबकि बेंगलुरु में दर्शकों की संख्या 250 से 280 के बीच होगी. हम लोगों के रिएक्शन के आधार पर कई शहरों में ड्राइव-इन स्क्रीनिंग की व्यवस्था कर सकते हैं. जहां खाली पीली डिजिटल प्लेटफॉर्म पर 299 रुपये में देखने के लिए उपलब्ध होगी, ड्राइव-इन टिकटों की कीमत प्रति वाहन 999 रुपये रखी गई है.'

मकबूल खान द्वारा निर्देशित, खाली पीली का निर्माण हिमांशु मेहरा, अली अब्बास जफरा और जी स्टूडियो द्वारा किया गया है. यह बॉलीवुड की पहली  फिल्म है जो 2 अक्टूबर, 2020 को एक साथ मल्टी-फॉर्मेट रिलीज़ होगी.
(Source: MidDay)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive