By  
on  

IFFI 2020: अब इस साल नहीं अगले साल जनवरी में होगा 51वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया का आयोजन

कोरोना के कारण लम्बे लॉकडाउन के बाद अब लगभग साढ़े तीन महीनों बाद फिल्म और टीवी की शूटिंग शुरू हो चुकी है. धीरे धीरे एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की गाड़ी पटरी पर लौट रही है. कोरोना का सबसे ज्यादा असर कई बड़े इवेंट्स पर पड़ रहा  है. ऐसे में एक तरफ जहां कई आयोजनों को पोस्टपोन कर दिया गया तो वहीं कई कार्यक्रमों का आयोजन ऑनलाइन किया गया. इस बीच अब 51वां भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) जो पहले इस साल 20 से 28 नवम्बर को होना था अब अगले साल 16 से 24 जनवरी तक गोवा में आयोजित किया जाएगा. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि कोविड-19 की स्थिति को ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया गया.

सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से इस विषय पर चर्चा करने के बाद इफ्फी का आयोजन टालने का फैसला किया गया. प्रकाश जावड़ेकर ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म उत्सव (इफ्फी) इस साल 20 से 28 नवम्बर की जगह अब अगले साल 16 से 24 जनवरी तक गोवा में आयोजित किया जाएगा. इसके साथ ही प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) का आयोजन मिश्रित डिजिटिल और प्रत्यक्ष दोनों तरीके से होगा, कोविड-19 से संबंधित दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा.' 

Recommended Read: IFFI 2020: इंटरनेशनल फिल्‍म फेस्टिवल ऑफ इंडिया को लेकर बोले गोवा के सीएम प्रमोद सावंत, कहा- 'तय समय पर होगा कार्यक्रम'

बता दें कि गोवा में कोविड-19 के चलते इस साल भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) का आयोजन डिजिटल माध्यमों और ऑडिटोरियम में स्क्रीनिंग दोनों तरीके से किया जाएगा. इस बात की जानकारी हाल ही में एक वरिष्ठ अधिकारी ने ने दी थी. वहीं बता दे कि, देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 57 लाख के पार पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 86 हजार 508 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 57 लाख 32 हजार 519 हो गई है.

(Source:Twitter)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive