By  
on  

किसानों के प्रोटेस्ट को सपोर्ट करने पर यूजर्स ने दिलजीत दोसांझ को किया ट्रोल, सिंगर ने कहा- 'शर्म कर लो थोड़ी'

देश में इस समय किसानों और सरकार के बीच काफी जंग की स्थिति बनी हुई है. पंजाब और हरियाणा के किसान तीन अहम कृषि बिल का विरोध कर रहे हैं. वहीं किसानों के इस विरोध का सपोर्ट करते हुए पंजाब के मशहूर सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ लगातार किसानों को लेकर ट्वीट करते नजर आ रहे हैं. वहीं, दिलजीत दोसांझ के इन ट्वीट को लेकर एक यूजर ने उनपर राजनीति की तैयारी करने का आरोप लगाया, जिसका खुद पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने यूजर को करारा जवाब दिया. 

दिलजीत दोसांझ ने यूजर का रिप्लाई करते हुए कहा कि हर बात पर राजनीति, ओये बस करो और शर्म कर लो थोड़ी. दरअसल पहले यूजर ने राजनीति में शामिल होने का आरोप लगाते हुए कहा, 'पाजी लग तो यही रहा है कि किसान की आड़ में आप भी राजनीति की तैयारी कर रहे हो.' इसपर दिलजीत दोसांझ ने जवाब में लिखा कि, 'हां, सारा पंजाब जो सड़कों पर आ गया है, वो राजनीति की ही तैयारी कर रहा है. हद्द है, अकल के हाथ पैर मार लो कोई, हर बात पर राजनीति. ओये बस करो और शर्म कर लो थोड़ी.'

Recommended Read: कैलिफोर्निया में म्यूजिक वीडियो शूट पर बोले दिलजीत दोसांझ, कहा- 'कॉस्टयूम सेलेक्ट करने से लेकर आयरन करने तक खुद किए सारे काम'

इससे पहले दिलजीत दोसांझ ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा था कि, '25 सितंबर,  हम सभी किसान समुदाय के साथ खड़े हैं. पंजाब के सभी आयु वर्ग का हर व्यक्ति किसानों के साथ खड़ा है. लोग पास हुए बिल को सही कह रहे हैं, कम से कम किसानों से बात करने की कोशिश करें। जम्मू एवं कश्मीर में सरकारी भाषाओं से पंजाबी भाषा को हटा दिया गया है। ये लोगों के साथ क्या हो रहा है?'

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

“ ਕਿਸਾਨ ਬਚਾਓ ਦੇਸ਼ ਬਚਾਓ “

A post shared by DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) on

बता दें कि दिलजीत दोसांझ  के साथ-साथ एमि विर्क, मीका सिंह और उर्मिला मातोंडकर जैसे कई कलाकारों ने भी किसानों का समर्थन किया. 
(Source: Instagram/Twitter)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive