आदित्य चोपड़ा ने यशराज फिल्म्स के एक नए, विशेष लोगो का अनावरण किया है, जो देश के सबसे बड़े प्रोडक्शन हाउस के 50 साला जश्न की शुरुआत का उद्घोष करता है! नया लोगो वाईआरएफ की भव्य और दिव्य यात्रा को दर्शाता है, जो कि देश का पहला और इकलौता एकीकृत स्टूडियो है। यह नॉस्टैल्जिक लोगो इस विरासती कंपनी वाईआरएफ के इतिहास को समेटे हुए है, जिसने पिछले 50 सालों के बड़े से बड़े सुपरस्टारों के साथ काम किया है और भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के जरिए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है।
आदित्य चोपड़ा ने विशेष लोगो को आज लोगों के सामने पेश किया, जो उनके महान पिता स्वर्गीय यश चोपड़ा की 88वीं जयंती का दिन है। 50 साला जश्न की जोरदार और तेज शुरुआत करने के लिए आदित्य द्वारा कुछ समय पहले जारी दिल को छू लेने वाले एक पत्र में उन्होंने कहा था, “सन् 1970 में मेरे पिताजी यश चोपड़ा ने अपने भाई का दिया वरदहस्त और ऐशोआराम त्याग कर अपनी खुद की कंपनी खड़ी की थी। उस वक्त तक वह एक वेतनभोगी कर्मचारी हुआ करते थे और अपना खुद का कहने के लिए उनके पास कुछ भी नहीं था। उन्हें पता नहीं था कि कोई बिजनेस कैसे चलाया जाता है और कंपनी बनाने के लिए किन-किन चीजों से गुजरना पड़ता है, इसका उन्हें बुनियादी ज्ञान तक नहीं था। उनके पास मात्र अपने टैलेंट पर भरोसा और कड़ी मेहनत की पूंजी थी, साथ ही साथ अपने पैरों पर खड़े होने का सपना भी उनकी आंखों में तैर रहा था। एक रचनात्मक व्यक्ति द्वारा खुद और अपनी कला को छोड़कर किसी और चीज के भरोसे न रहने वाले दृढ़ विश्वास ने यशराज फिल्म्स को जन्म दिया।“
5 decades of capturing your hearts... and we have only just begun. Reserve your seats as we promise to entertain you for the next 50. #YRF50 pic.twitter.com/pDcP3ckHDK
— Yash Raj Films (@yrf) September 27, 2020
कारोबारी मामलों एवं वाईआरएफ स्टूडियो के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट अक्षय विधानी कहते हैं, “यह विशेष लोगो नॉस्टैल्जिया, वाईआरएफ के इतिहास और इसके सिनेमाई सफर के उल्लेखनीय पलों को खुद में समेटे हुए है। इसके अलावा यह लोगो भारत और भारतीयों के लिए पॉप कल्चर को आकार देने वाली अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के माध्यम से इंडियन फिल्म इंडस्ट्री तथा दर्शकों के लिए वाईआरएफ के योगदान की झलक भी दिखलाता है। यह विशेष लोगो गुजरे पांच दशकों के दौरान उन सभी सुपरस्टारों को हमारा शुक्राना भी है, जो कृपापूर्वक हमारे साथ रचनात्मक तौर पर जुड़े और भारत को ऐसी माइलस्टोन फिल्में देने में हमारी मदद की, जिन्होंने इतिहास रचा और भारतीय सिनेमा में नए मानदंड स्थापित किए। आज का दिन अद्भुत रूप से एक खास दिन है; न सिर्फ वाईआरएफ में हमारे लिए बल्कि कुल मिलाकर पूरी इंडस्ट्री के लिए भी यह बेहद खास है। हम अपनी विनम्र उपस्थिति के इन 50 सालों में अपने ब्रांड पर प्यार बरसाने तथा सहयोग व समर्थन देने के लिए प्रत्येक व्यक्ति का तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हैं।“