By  
on  

कोरोना संकट के दौरान प्रवासी मजदूरों की मदद करने पर सोनू सूद को मिला यूएन का प्रतिष्ठित अवॉर्ड, कहा- 'देशवासियों के लिए जो कुछ कर रहा हूं वो बहुत छोटा सा हिस्सा है'

बॉलीवुड स्टार सोनू सूद कोरोनावायरस के बाद हुए लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों को मदद करने की वजह से अपनी फिल्मों से ज्यादा चर्चा में बने हुए हैं. सोनू ने प्रवासी मजदूरों को घर जाने में मदद करने के अलावा उनके लिए रोजगार के रास्ते तलाशने के लिए एक ऐप भी शुरू किया है. ऐसे ही में देश में उनके इस योगदान की तारीफ होने के बाद अब विदेशों में भी इसकी खूब चर्चा हो रही है.

एक्टर द्वारा निस्वार्थ किए गए इस काम के लिए उन्हें UN के प्रतिष्ठित SDG Special Humanitarian Action Award से नवाजा गया है. आपको बता दें कि यह अवॉर्ड ऐसा वैसा नहीं है, बल्कि इसे अब तक दुनिया भर के कुछ ही चुनिंदा हस्तियों को दिया गया है और सोनू उन्हीं में से एक बन चुके हैं. बता दे कि यहां अवॉर्ड सोनू को सोमवार वर्चुअल इवेंट के दौरान दिया गया.

(यह भी पढ़ें: सोनू सूद ने बताया क्यों छोड़ी 'मणिकर्णिका, मेरे 80% सीन काट दिए थे, अलग तरीके से शूट करना चाहती थी कंगना' )

इस अवॉर्ड के मिलने पर सोनू ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, "मैं अपने देशवासियों के लिए जो कुछ कर सका और कर रहा हूं, वो बहुत छोटा सा हिस्सा है." बता दें कि सोनू से पहले यह अवॉर्ड एंजेलिना जोली, डेविड बेखम, लियोनार्डो डिकैप्रियो, एमा वॉटसन जैसे स्टार्स को दिया जा चूका है. 

Recommended

PeepingMoon Exclusive