आर माधवन को फिल्म इंडस्ट्री में 20 साल से ज्यादा का समय हो गया है. माधवन ने छोटे पर्दे से अपने करियर की शुरुआत की थी. उसके बाद माधवन ने हिंदी और साउथ इंडियन सिनेमा में अपनी पहचान बनाई है. वहीं हाल ही में माधवन ने इंडस्ट्री में अपने शुरुआती दिनों पर की बात करते हुए खुलासा किया कि, शुरूआती दिनों में टीवी एक्टर होने की वजह से कई लोगों ने कहा था कि वो हिंदी फिल्मों में स्टार नहीं बन सकते हैं.
एक लीडिंग वेबसाइट से बात करते हुए माधवन ने बताया कि जब वे टीवी सीरियल में काम किया करते थे, तब उन्हें कहा जाता था कि उन्हें हिंदी फिल्मों में काम नहीं मिलेगा. वे कहते हैं, 'हैरानी होती है जब मैं टीवी पर काम कर रहा था, लोग कहते थे कि मैं तो टीवी एक्टर हूं, मुझे कभी भी फिल्में नहीं मिलेंगी. मैं क्योंकि हिंदी टीवी के लिए इतना काम कर रहा हूं, इसलिए फिल्में नहीं मिलेंगी. अब माधवन की माने तो इसके बाद उन्हें मनी रत्नम के जरिए एक तमिल फिल्म काम मिल गया और वो सुपरहिट हो गई. लेकिन उसके बाद भी लोगों का कहना जारी रहा. फिर उन्हें कहा जाने लगा कि वे एक तमिल एक्टर हैं, इसलिए हिंदी फिल्में करने को नहीं मिल पाएंगी.'
अब माधवन के मुताबिक लोगों का काम कहना है, वे हमेशा कुछ ना कुछ कहेंगे ही. वे मानते हैं कि उन लोगों ने अपनी जिंदगी में ऐसे संघर्ष देखे होंगे, इसलिए वे ऐसा कहते हैं, लेकिन सभी का परिस्थितियों संग डील करना अलग होता है. वैसे आर माधवन ने अपनी मेहनत के दम पर इस इंडस्ट्री में 19 साल पूरे कर लिए हैं. उन्होंने साल 2001 में फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' के जरिए डेब्यू किया था. उस फिल्म में दिया मिर्जा संग उनके काम को काफी पसंद किया गया था. अब ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं इस फिल्म का सीक्वल भी बनने जा रहा है. लेकिन इस सिलसिले में अभी तक कोई घोषणा नहीं की गई है, ऐसे में अभी ये सिर्फ कयास ही हैं.
(Source: Pinkvilla)