पाकिस्तान में एक प्रांतीय सरकार ने दो दिग्गज भारतीय एक्टर्स दिलीप कुमार और राज कपूर के पुश्तैनी घर को पेशावर पुनरुद्धार योजना के तहत संग्रहालयों में बदलने का फैसला किया है. जिसके बाद अब दिलीप साहब ने अपनेपुश्तैनी घर की तस्वीरें साझा करने के लिए सीमा पार के फैंस से रिक्वेस्ट की. बता दें कि उन्हें फैंस ने निराश नहीं किया.
दिलीप कुमार ने फैंस द्वारा शेयर की गयी तस्वीरो को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है, "इसे साझा करने के लिए आपको धन्यवाद. सभी से जो #Peshawar में हैं उन्हें तस्वीर क्लिक कर शेयर करने की रिक्वेस्ट करता हूं और साथ में #DilipKumar टैग करें."
Thank you for sharing this. Requesting all in #Peshawar to share photos of my ancestral house (if you’ve clicked the pic) and tag #DilipKumar https://t.co/bB4Xp4IrUB
— Dilip Kumar (@TheDilipKumar) September 30, 2020
(यह भी पढ़ें: गुलाबी रंग में रंगी दिलीप कुमार और सायरा बानो की खूबसूरत जोड़ी, फैंस ने तस्वीर देख बरसाया प्यार)
बता दें कि जल्द ही हैशटैग #DilipKumar फैंस के बीच सोशल मीडिया पर शेयर करने लगा. हरा तरह लोगों द्वारा शेयर की गयी उनके पुराने घर की तस्वीरें थीं. तस्वीरो को शेयर करते हुए कई ने लिखा की वह पाकिस्तान में एक्टर का कितना सम्मान और प्यार हैं. नीचे देखें फैंस द्वारा शेयर की गईं तस्वीरो की झलक:
#DilipKumar House Peshwar @TheDilipKumar pic.twitter.com/fSnXPHvtIM
— Abdul Qayum Afridi (@abdulqayum6) October 1, 2020
— Nomadict (@Enzimam) October 1, 2020
— Nomadict (@Enzimam) October 1, 2020
#DilipKumar house that is located in Peshawar. @TheDilipKumar
@chintskap #Peshawar
M your big fan. ALLAH bless u with health ameen. Or inshallah app bohat jaldi Pakistan be visit karin. ALLAH bless u with long life. Love from Pakistan. pic.twitter.com/gE4aByKUCN— Hassaan A Chishti (@ChishtH) September 30, 2020
हाल ही की बात करें तो, दिलीप कुमार के पुश्तैनी घर को खरीदने के पाकिस्तान सरकार के फैसले पर सायरा बानो ने खुशी जाहिर कर कहा था कि "मेरा दिल हर बार ख़ुशी से भर जाता है जब मैं यूसुफ साहब के उत्तर पश्चिम सीमा प्रांत (अब खैबर पख्तूंख्वा) के पेशावर में मौजूद पुश्तैनी घर के बारे में कोई खबर पढ़ती हूं, जिसे प्रांतीय सरकार बार-बार भावी पीढ़ी के लिए एक स्मारक में बदलने की कोशिश कर रही है. यह अतीत में कई बार सामने आया है और मैंने उस कोशिश की सराहना भी की है जिसके साथ सरकार घर को संग्रहालय में बदलना चाहती है, ताकि लोग वहां का दौरा का सकें. वहां, जाकर पुराने आकर्षण को महसूस किय जा सकता है कि कैसे दिलीप साहब प्रांत के किसी भी उज्ज्वल लड़के की तरह बड़े हुए थे."
घर की अपनी पिछली यात्रा की यादों को साझा करते हुए, सायरा बानो ने कहा, “घर मेरे पति के लिए बहुत भावुक मूल्य है और मैंने कुछ साल पहले उसकी की यात्रा के दौरान उनके गर्व और खुशी को साझा किया था. वह उस समय बहुत भावुक थे जब उन्होंने उस घर को देखा, जहां उन्होंने एक बड़े, परिष्कृत परिवार के आराम और सुरक्षा में अपना प्यारा बचपन बिताया था."
(Source: Twitter)