बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अक्सर अपने अंदाज और बयानों के कारण सुर्खियों में बनी रहती हैं. ऐसे में एक जाने माने अखबार को दिए इंटरव्यू में दिग्गज एक्ट्रेस शबाना आजमी ने एक्ट्रेस पर अपनी राय रखते हुए खुलकर बात की है.
शबाना ने कहा है कि "कंगना कहती हैं कि उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को नारीवाद और राष्ट्रवाद सिखाया. अच्छा है उन्होंने बताया क्योंकि किसी और ने यह नोटिस ही नहीं किया. मुझे लगता है कि कंगना को इस बात का डर लगता है कि वह एक दिन सुर्खियों में नहीं रहेंगी इसलिए वह ऐसे स्टेटेमेंट देकर खबरों में बनी रहती हैं. वह क्यों नहीं वो काम करतीं जिसमें वह अच्छी हैं जैसा कि एक्टिंग. फिल्म इंडस्ट्री में कुछ खामियां हैं, लेकिन सभी को एक ही ब्रश से पेंट करना गलत है."
(यह भी पढ़ें: सोनू सूद ने बताया क्यों छोड़ी 'मणिकर्णिका, मेरे 80% सीन काट दिए थे, अलग तरीके से शूट करना चाहती थी कंगना' )
शबाना ने आगे बताया कि "इकॉनमी, चीन के साथ बॉर्डर टेंशन, बढ़ते कोरोना के मामले, बेरोजगारी और किसानों के आंदोलन से जनता का ध्यान हटाने के लिए ये सिस्टेमैटिक कैम्पेन चलाया जा रहा है." इसके अलावा उन्होंने कहा कि "जस्टिस फॉर सुशांत से मुद्दा अब बॉलीवुड ड्रग एडिक्ट की तरफ चला गया है."
इसपर रियेक्ट करते हुए कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कहा, "और ये रहा एक और सुसाइड गैंग. डियर शबाना जी, मैं आपसे आप के पति से कुछ सवाल पूछना चाहती हूं. आप दोनों अपनी एक्टिंग और शायरी तक ही क्यों नहीं रहते? आप दोनों क्यों सक्रिय तौर पर भारत विरोधी राजनीति में हिस्सा लेते हैं? खबरों में बने रहने के लिए? या आप इन मुद्दों के लिए फील करते हैं."
रंगोली ने आगे लिखा, "अगर आपके भारत विरोधी एजेंडा सही हैं तो उसके (कंगना के) भारत के समर्थन वाले एजेंडा क्यों सही नहीं हो सकते? उसके और आपके लिए अलग नियम क्यों शबाना जी?"
जिसके बाद रंगोली को जवाब देते हुए शबाना ने इंस्टाग्राम पर अपने इंटरव्यू के आर्टिकल का स्क्रीनशॉट शेयर कर लिखा है, "मैं हर शब्द के साथ खड़ी हूं, जो मैंने यहां कहा है."
(Source: Mumbai Mirror/ Instagram)