पार्ले और बजाज जैसे विशाल ब्रांडों ने टॉक्सिक ’न्यूज चैनलों से खुद को दूर करने का फैसला किया है. ऐसे में इस फैसले का बॉलीवुड सेलेब्स खुलकर प्रशंसा कर रहे हैं. स्वरा भास्कर और कोंकणा सेन शर्मा ने नैतिक रुख अपनाने के लिए ब्रांडों की सराहना करते हुए ट्वीट किया है.
”स्वरा ने एक भारतीय सिविल लिबर्टीज यूनियन ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा है, "Yayyyyyyeeeeeeeeeee! #Parle के लिए तीन चीयर्स." कंपनी द्वारा किये गए ट्वीट में लिखा गया है, "पार्ले प्रोडक्ट्स ने जहरीली आक्रामक कंटेंट प्रसारित करने वाले समाचार चैनलों पर विज्ञापन नहीं देने का फैसला किया है. ये चैनल उस प्रकार के नहीं हैं जैसे कंपनी पैसा लगाना चाहती है क्योंकि वह अपने टारगेट उपभोक्ता का पक्ष नहीं लेती है. बजाज और पार्ले की अगुवाई में कंपनियों के जुड़ने का समय आ गया है."
Yayyyyyyeeeeeeeeeee! Three cheers for #Parle https://t.co/Ss5P6wmD22
— Swara Bhasker (@ReallySwara) October 11, 2020
(यह भी पढ़ें: अपमानजनक टिप्पणी करने वाले मीडिया हाउसों पर बॉलीवुड ने किया पलटवार, 4 एसोसिएशन के साथ 34 प्रोड्यूसर्स ने दायर किया मुकदमा)
दूसरी तरफ कोंकणा ने लिखा है, "बहुत बढ़िया!! #parle और अब बजाज भी."
And #bajaj too! https://t.co/4DR3JJYwfp
— Konkona Sensharma (@konkonas) October 12, 2020
पार्ले जी कंपनी के वरिष्ट अधिकारी कृष्णराव बुद्ध का कहना है, 'कंपनी समाज में जहर घोलने वाले कंटेट को प्रसारित करने वाले समाचार चैनलों पर विज्ञापन नहीं देगी.' उन्होंने आगे कहा, 'हम ऐसी संभावनाएं तलाश रहे हैं, जिसमें अन्य विज्ञापनकर्ता एक साथ आएं और समाचार चैनलों पर विज्ञापन देने के अपने खर्च पर संयम रखें, ताकि सभी समाचार चैनलों को सीधा मैसेज मिले कि उन्हें अपने कंटेट में बदलाव लाना होगा.'
बता दें कि पार्ले से पहले ऐसा करने वाली कंपनी है बजाज, जिसके प्रबंध निदेशक राजीव बजाज ने कहा था, "एक मजबूत ब्रांड वो नींव है, जिसपर आप एक मजबूत कारोबार को खड़ा करते हैं, और दिन के अंत में एक कारोबारी का उद्देश्य भी समाज में कुछ योगदान करने का होता है. हमारा ब्रांड कभी किसी ऐसी चीज के साथ नहीं जुड़ा है, जो हमें लगता हो कि यह समाज में जहर घोलने का स्रोत है."
(Source: Live Mint)