By  
on  

आयुष्मान खुराना ने किशोर कुमार को 33 वीं पुण्यतिथि पर दी संगीतमय श्रद्धांजलि, बताया उनसे ही मिली थी 'ड्रीम गर्ल' करने की हिम्मत

आयुष्मान खुराना ने आज लीजेंडरी प्लेबैक सिंगर किशोर कुमार को उनकी 33 वीं पुण्यतिथि पर संगीतमय श्रद्धांजलि अर्पित की है. एक थ्रोबैक वीडियो साझा करते हुए, एक्टर-सिंगर ने किशोर दा के लोकप्रिय गीत 'ओ मांझी रे' को अपनी आवाज से सजाया है.आयुष्मान को गाना गाते हुए देखा जा सकता है जबकि उनका एक दोस्त अपने गिटार पर धुन बजाते हुए बैकग्रॉउंड में नजर आ रहा है.

वीडियो शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा है, "किशोर दा की पुण्यतिथि पर एक #Throwback वीडियो पोस्ट कर रहा हूं." एक्टर का यह वीडियो फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

(यह भी पढ़ें: टाइम्स की 100 की लिस्ट में आयुष्मान खुराना का नाम आने से दीपिका पादुकोण ने लिखा नोट, 'उन्होंने खुद को उन किरदारों में ढाला है जो स्टीरियोटाइप को चुनौती देते हैं')

आयुष्मान खुराना ने कहा, 'जब आप उनकी फिल्म 'हाफ टिकट' पर नजर डालते हैं, तो 'आके सीधी लगी दिल पे' गीत में उन्होंने पुरुष और महिला दोनों स्वरों में गाया है. बहुत से लोगों को यह पता नहीं है, लेकिन उनकी बात ने ही मुझे विश्वास दिलाया कि मैं 'ड्रीम गर्ल' कर सकता हूं. मैंने इससे हिम्मत बढ़ाई, क्योंकि मेरे पास किशोर कुमार एक उदाहरण के तौर पर थे, जिन्होंने इसे बहुत अच्छी तरह से निभाया था.'

एक्टर ने आगे कहा, 'किशोर कुमार हमेशा एक संस्था की तरह रहे हैं, और वह एक बड़ी प्रेरणा रहे हैं. वह लीजेंड हैं, क्योंकि वह हमेशा रचनात्मक रूप से बेचैन और निडर थे, और मुझे उनकी इस विरासत से प्यार है. वह हमेशा प्रयोग करने और जोखिम लेने वालों में से थे."

(Source: Instagram)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive