By  
on  

कृषि बिल पर कंगना रनौत को ट्वीट करना पड़ा भारी, कर्नाटक पुलिस ने दर्ज की FIR

कर्नाटक के तुमकुरु जिले की पुलिस ने मंगलवार एक्ट्रेस कंगना रनौत के खिलाफ FIR दर्ज की है. दरअसल, यह एक्ट्रेस ने संसद द्वारा पारित कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों के खिलाफ ट्वीट किया है, जिसपर यह एक्शन लिया गया है. 

पुलिस ने खुद इस बात की जानकारी देते हुए कहा है, "कर्नाटक के तुमकुरु जिले में बॉलीवुड अभिनेता कंगना रनौत के खिलाफ हाल ही में बनाए गए केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों को निशाना बनाने वाले एक ट्वीट पर एफआईआर दर्ज की गई है."

(यह भी पढ़ें: शबाना आजमी ने कंगना रनौत पर साधा निशाना, सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की बहन संग शुरू हुई तू-तू मैं-मैं)

अदालत के मुताबिक, शिकायतकर्ता ने एक्ट्रेस के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 156 (3) के तहत शिकायत दाखिल की है.

एक्ट्रेस ने पीएम मोदी द्वारा किये गए एक ट्वीट को रीट्वीट लिखा था, ''प्रधानमंत्री जी, कोई सो रहा हो उसे जगाया जा सकता है, जिसे ग़लतफ़हमी हो उसे समझाया जा सकता है मगर जो सोने का अभिनय करे, ना समझने का अभिनय करे उसे आपके समझाने से क्या फ़र्क़ पड़ेगा? ये वही आतंकी हैं. सीएए (संशोधित नागरिकता कानून) से एक भी इंसान की नागरिकता नहीं गयी मगर इन्होंने ख़ून की नदियां बहा दी.''

यह आरोप लगाते हुए कि ट्वीट में समूहों के बीच उकसावे, चोट, दुश्मनी और जानबूझकर अपमान करने की कोशिश की गयी है, जिसकी वजह से अधिवक्ता एल. रमेश नाइक ने 28 सितंबर को तुमकुर अदालत में अभिनेता के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी जब तुमकुरु पुलिस ने उनकी शिकायत दर्ज करने से इंकार कर दिया था. हालांकि कोर्ट के आदेश के बाद यह कदम उठाया गया है.

(Source: Ians)

Recommended

PeepingMoon Exclusive