बंगाली सिनेमा के वरिष्ठ कलाकार सौमित्र चटर्जी की हालत दिन प्रति दिन बिगड़ती जा रही है. 6 अक्टूबर को वो कोरोना से संक्रमित हुए थे. इसके बाद कोलकाता के एक प्राइवेट अस्पताल में उन्हें भर्ती कार्य गया. उनकी हालत बहुत नाजुक है. लगातार डॉक्टर्स की टीम उनकी देखरेख में लगी है. परिवार के किसी सदस्य की मंजूरी के बिना अस्पताल से उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर लीक हो गयी है, जिसे लेकर उनकी बेटी पॉलोमी ने नाराजगी जताई है. पॉलोमी ने लोगों से अपील करते हुए लिखा कि वो अभिनेता को प्राइवेसी और रिस्पेक्ट दें जो वो डिजर्व करते हैं.
पॉलोमी ने अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट के जरिए एक पोस्ट साझा कर इस बात की जानकारी दी है. पॉलोमी ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'मेरे कोविड पीड़ित पिता सौमित्र चटर्जी के स्वास्थ्य को लेकर इस समय भारी चिंता है, ऐसे में ICU से उनकी अनाधिकृत तस्वीर सामने आने पर और उनका हेल्थ बुलेटिन सोशल मीडिया पर वायरल होने से हम सभी बेहद दुखी और हतोत्साहित हैं. कृपया उन्हें प्राइवेसी और सम्मान दीजिए जिसके वो हकदार हैं.'
वरिष्ठ बंगाली एक्टर सौमित्र चटर्जी की हालत नाजुक, ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया
आगे पॉलोमी लिखती हैं, 'कृपया ऐसी तस्वीरें और सूचनाओं को साझा ना करें और अफवाह पैलाने वालों पर ध्यान ना दें. यह मेरे पूरे परिवार की तरफ से तत्काल अपील है. आपकी प्रार्थनाओं और शुभकामनाओं का हमेशा स्वागत हैं. धन्यवाद'.
सौमित्र की हालत अभी भी गंभीर है. इससे पहले, चटर्जी को दो बार कॉन्वेलेसेंट प्लाज्मा थेरेपी दी गई थी.सूत्रों ने कहा, 'अगर उनकी तबीयत में सुधार नहीं दिखता तो उन्हें इन्वेसिव वेंटिलेशन सपोर्ट पर रखा जा सकता है. उन्हें रविवार दोपहर से ही काफी तेज बुखार आ रहा है. अभिनेता का एमआरआई भी कराया गया, लेकिन रिपोर्ट में कोई भी समस्या नहीं दिखी.' अस्पताल के 15 डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य पर निगरानी रख रही है.
सौमित्र चटर्जी ने अपने करियर की शुरुआत ऑल इंडिया रेडियो में एक उद्घोषक के रूप में काम करते हुए की. सौमित्र चटर्जी लंबे समय तक सत्यजीत रे के साथ भी काम चुके हैं. उन्होंने सत्यजीत रे की 14 फ़िल्मों में अभिनय किया है. 1959 में सत्यजीत रे की फ़िल्म ‘अपूर संसार’ से उन्होंने अपना करियर शुरू किया था. इसके बाद उन्होंने सत्यजीत रे की फ़िल्म ‘देवी’ ‘चारुलता’ और ‘घरे बाइरे’ में भी अभिनय किया.