एक्टर से पॉलिटिशियन बने कांग्रेस राजनीतिज्ञ शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा को राजनीति में लाने के लिए पूरी तरह से तैयार है. बता दें कि उन्हें पटना की बांकीपुर सीट से टिकट दिया गया है, जिसे भाजपा का गढ़ माना जाता है.
इस तरह से एक्टर के बेटे भाजपा के तीन बार के विधायक नितिन नवीन के खिलाफ खड़े होंगे. बांकीपुर विधानसभा सीट पटना साहिब निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है, जहां से शत्रुघ्न सिन्हा को 2009 और 2014 में दो बार चुना जा चूका है, जब वह भाजपा में थे.
चुनाव २०२० : माँ का आशीर्वाद लिए बिना कोई कदम नहीं लेना चाहिए । बचपन से अपने पिताजी से जो सीखने को मिला, और जो अनुभव प्राप्त किया हर चुनाव मैं महनत करके, शायद वो आज के लिए ही था। मैं @INCIndia और महागठबँधन के प्रत्येक वरिष्ठ नेता का आभारी हूँ जिन्होंने मुझे यह pic.twitter.com/TvtS4R5lRm
— Luv S Sinha (@LuvSinha) October 16, 2020
(यह भी पढ़ें: 'जरुरत' गाने में पहली बार सोनाक्षी सिन्हा और शत्रुघ्न सिन्हा की जोड़ी लोगों को इंस्पायर करते दिखाई देगी )
सूत्रों का कहना है कि बिहार में RJD की सहयोगी रही कांग्रेस एक्टर के बेटे लव सिन्हा को सीट से टिकट देकर शत्रुघ्न सिन्हा की लोकप्रियता और राजनीतिक प्रभाव का इस्तेमाल करने की कोशिश कर रही है. विपक्षी गठबंधन में सीट-बंटवारे के फार्मूले के अनुसार, महागठबंधन में सबसे बड़ी पार्टी RJD 144 सीटों पर, कांग्रेस 70 और वाम दल 29 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं.
Bihar in charge #ShaktiSinghGovil along with several Congress leaders & committed workers with some of our close friends & supporters. Happy that the nomination went off comfortably & peacefully. Jai Hind! pic.twitter.com/AZ6BoiDY37
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) October 16, 2020
कांग्रेस ने गुरुवार को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 49 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की. कांग्रेस के अंदरूनी सूत्रों ने कहा है कि "पार्टी अपने निर्वाचन क्षेत्रों में अपने राजनीतिक प्रभाव का विश्लेषण करने के बाद उम्मीदवारों को टिकट बांट रही है. बिहार के लोग वर्तमान सरकार से तंग आ चुके हैं और एक सही विकल्प चाहते हैं.सूत्रों ने हालांकि कहा यह भी कहा है कि कांग्रेस में एक बड़ा तबका नाखुश है और उम्मीदवारों के चयन को लेकर नाराजगी बढ़ रही है. कई वरिष्ठ राजनीतिक नेताओं को लगता है कि बिहार चुनाव के उम्मीदवारों का चयन करते समय उनके सुझावों को राज्य नेतृत्व ने अनदेखा कर दिया था.
बिहार में 243 सीटों के लिए विधानसभा चुनाव 28 अक्टूबर से शुरू होने वाले तीन चरणों में होंगे और 10 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे.
(Source: Twitter)